रेलवे ट्रैक के किनारे मिली अज्ञात युवक की लाश
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के खलीलाबाद क्षेत्र में सोनी होटल के सामने रेलवे ट्रैक के किनारे एक अज्ञात युवक की लाश मिली। युवक की उम्र लगभग 40 वर्ष है और प्रथम दृष्ट्या उसकी मौत ट्रेन से गिरने से हुई प्रतीत होती है। शव...

संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के सोनी होटल के सामने रेलवे ट्रैक के किनारे सोमवार को एक अज्ञात युवक की लाश मिली। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि सोमवार को करीब 1:00 बजे दिन में डायल 112 नंबर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की सोनी होटल के सामने रेलवे क्रॉसिंग गेट नंबर 176 खलीलाबाद के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी है। सूचना मिलते ही औद्योगिक चौकी इंचार्ज अशोक कुमार दूबे मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लिया। उसकी उम्र करीब 40 वर्ष आंकी गई। प्रथम दृष्ट्या ट्रेन से गिर कर युवक की मौत होने की बात सामने आई है।
वैसे युवक के पेट तथा ललाट पर चोट के निशान हैं। ऐसा लग रहा है कि युवक ट्रेन से पेट के बल गिरा है। काफी प्रयास के बाद शव की पहचान नहीं हो पाई। शव को सुरक्षित पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है। नियमानुसार 72 घंटे बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।