इटावा में सड़क हादसे में घायल किसान ने दम तोड़ा
Etawah-auraiya News - नौ दिन पहले सड़क हादसे में घायल हुए 42 वर्षीय किसान वीरेंद्र कुमार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वह बाइक से घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। गंभीर स्थिति में उन्हें...

नौ दिन पहले सड़क हादसे में घायल हुए किसान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। किसान की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बकेवर थाना क्षेत्र के तीन तलैया निवासी 42 वर्षीय वीरेंद्र कुमार पुत्र लालता प्रसाद तीन मई की रात आठ बजे बाइक से घर लौट रहा था। भरथना रोड पर खितौरा गांव के पास तेज रफ्तार वाहन ने वीरेंद्र कुमार की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। वीरेंद्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
वहां इलाज के दौरान वीरेंद्र ने दम तोड़ दिया। हादसे से तीन दिन पहले वीरेंद्र हिमाचल से घर खेती-बाड़ी देखने के लिए लौटा था। हिमाचल में वीरेंद्र हलवाई का काम करता था। वीरेंद्र की पहली पत्नी अनीता की सात साल पहले बीमारी के चलते निधन हो गया था। जिससे तीन पुत्र हैं, वीरेंद्र की दूसरी पत्नी संध्या से दो बच्चे हैं। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।