इटावा में गोशाला में गोवंश की दुर्दशा, सूखे भूसे पर गुजारा
Etawah-auraiya News - जारपुरा गांव की गौशाला में गायों की दयनीय स्थिति है। सूखा भूसा और साफ पानी की कमी के कारण गायें भयंकर गर्मी में परेशान हैं। देखभाल की कोई व्यवस्था नहीं है, और केयर टेकर भी अनुपस्थित हैं। गांव वाले इस...

गौशाला ही गोवंश के लिए दुर्दशा की सबब बन गई है, देखरेख की महज खानापूर्ति की जा रही है। गोवंश सूखा भूसा खाने को विवश हैं जो ऐसी भीषण गर्मी में भरपूर पानी से भी वंचित हैं।तहसील क्षेत्र के जारपुरा गांव की गौशाला में बदतर व्यवस्थाओं का आलम किसी से छुपा नहीं है, लेकिन प्रशासन की आंखें अब भी बंद हैं। गौशाला में न चारे की समुचित व्यवस्था है और न ही पीने के पानी की सुविधा। गौशाला में गायों की हालत बदहाल दिखी। गौशाला में केवल सूखा भूसा ही चारे के रूप में उपलब्ध था। वहीं साफ-सफाई की स्थिति भी बेहद दयनीय नजर आई।
केयर टेकर भी नदारद मिला, छाया के भी पर्याप्त इंतजाम नजर नहीं दिखे कई गाय तपती धूप में खुले आसमान में बंधी मिलीं। कई मवेशी उस नांद से सूखा भूसा खा रहे थे जो खुद धूल और गंदगी से अटी पड़ी थी। पूरे परिसर में सफाई का अभाव स्पष्ट नजर आ रहा था। गांव वालों ने बताया कि केयर टेकर अक्सर समय पर नहीं आता है। गोवंश की देखभाल रामभरोसे चल रही है। सचिव ने ने बताया कि डेढ़ साल पहले वे इस कार्य से अलग हो चुके हैं, इससे हमारा कोई सरोकार नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।