Mobile Snatching Attempt in Dhanbad CCTV Captures Suspect पुराना बाजार में कंप्यूटर कारोबारी से मोबाइल झपटने का प्रयास, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsMobile Snatching Attempt in Dhanbad CCTV Captures Suspect

पुराना बाजार में कंप्यूटर कारोबारी से मोबाइल झपटने का प्रयास

धनबाद में कंप्यूटर कारोबारी निरंजन लाल अग्रवाल के साथ मोबाइल झपटने का प्रयास हुआ। घटना रविवार की रात 10:15 बजे हुई, जब निरंजन ने अपराधी का पीछा किया। आरोपी की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 13 May 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
पुराना बाजार में कंप्यूटर कारोबारी से मोबाइल झपटने का प्रयास

धनबाद, मुख्य संवाददाता पुराना बाजार रतनजी रोड निवासी कंप्यूटर कारोबारी निरंजन लाल अग्रवाल से रविवार की रात मोबाइल झपटने का प्रयास किया गया। छीना-झपटी के दौरान मोबाइल गिर गया और अपराधी वहां से भागने लगा। निरंजन ने झपट्टा मारने वाले का स्टेशन के दक्षिणी छोर सड़क तक पीछा भी किया। निरंजन लाल ने मामले की जानकारी बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार को दी। सोमवार की सुबह में प्रवीण कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। निरंजन के दफ्तर और घर के सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की तस्वीर कैद हुई है। निरंजन ने बताया कि घटना रात सवा 10 बजे की है। कैमरे के अवलोकन से पता चला कि आरोपी पहले से रेकी कर रहा था।

उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी कोल इंडिया की माइंस में बायोमीट्रिक्स लगाने के साथ-साथ कोल इंडिया में कंप्यूटर सर्वर व आईटी के अन्य सामानों की सप्लाई करती है। उनसे मोबाइल छीनने की बात समझ नहीं आ रही है। हो सकता है कि अपराधी की मंशा कुछ और हो। उन्होंने स्टेशन रोड तक उस लड़के का पीछा किया। रास्ते में एक लड़के से पूछने पर उसने बदमाश के गलत दिशा में भागने की जानकारी दी। पुलिस सभी विषयों पर जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।