उन्नाव में डंपर की टक्कर से मां-बेटी समेत तीन की मौत
Unnao News - उन्नाव के फरहदपुर गांव में मंगलवार सुबह एक डंपर की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। महिला अपनी बेटी का इलाज कराने जा रही थी। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से स्पीड...

उन्नाव, संवाददाता। हसनगंज थाना क्षेत्र अजगैन मोहान मार्ग स्थित फरहदपुर गांव के पास मंगलवार सुबह डंपर की टक्कर लगने से बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार महिला अपने देवर के साथ बेटी का दवा लेने के लिए फरहदपुर अस्पताल आ रही थी। महिला व उसका देवर और मासूम की मौत के बाद चालक डंपर छोड़कर मौके से भाग निकला। ओहरापुर कौड़िया गांव की रहने वाली तीस वर्षीय रंगीता अपनी ढाई वर्षीय बेटी आकृति की दवा लेने के लिए चौबीस वर्षीय देवर गौरव के संग बाइक से फरहदपुर सेवा अस्पताल आई थी।
आकृति की तबियत खराब थी। दवा लेकर तीनों जैसे ही घर लौटने के लिए निकले, तभी मोहान की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने सामने से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची हसनगंज व अजगैन पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रंगीता की मौत की खबर गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पति अंकित, सास राजेश्वरी, ससुर बंशीलाल रावत और बड़ी बेटी अनन्या का रो-रोकर बेहाल हो उठी। एक साथ घर के तीन सदस्यों की मौत से पूरा गांव शोक में डूब गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए स्पीड ब्रेकर बनाया जाए और दोषी डंपर चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाए। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर थाने भिजवा दिया है और फरार चालक की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं। थाना प्रभारी संदीप शुक्ल ने बताया कि परिजन की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।