भगवान बुद्ध की शिक्षाओं पर चलने का लिया संकल्प
सीवान, एक संवाददाता।दार पानी से दुर्गंध आने से आसपास के लोग परेशानियां झेलने को मजबूर हो गए हैं। एनएच के किनारे बने नाला का निर्माण कार्य

सीवान, एक संवाददाता। जिले के ऐतिहासिक पपौर गांव में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भगवान बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष धूमधाम से समारोह आयोजित किया गया। सत्य, प्रेम व करुणा के प्रतीक भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना में बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं व बच्चे शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने भगवान बुद्ध के ज्ञान व उपदेशों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।बौद्ध आचार्य बौद्ध राजदेव, बौद्ध मुनेश्वर नाथ तिवारी, सुष्मिता कुशवाहा समेत अन्य वक्ताओं ने भगवान बुद्ध के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए लोगों से उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा कि बुद्ध के मार्ग पर चलकर ही हिंसा और अज्ञान से ग्रसित समाज को बचाया जा सकता है।
इस कार्यक्रम में बंटी कुशवाहा, डॉ. सत्येंद्र प्रसाद, सोनें नाल बौद्ध, राहुल बौद्ध, पूनम कुशवाहा, लक्ष्मी देवी, राकेश रघुनाथ, सुला देवी, अंशु कुमारी, सोना बाबू, रुना कुमारी, सुनैना, रामाशंकर प्रसाद, जगन्नाथ बसु, विनोद आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।