कॉपी के ओएमआर आधारित नये पैटर्न से परीक्षार्थी रहे परेशान
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा 2023-27 सत्र के स्नातक सेमेस्टर चार की परीक्षा भोजपुर जिले के 21 केंद्रों पर शुरू हुई। 23,000 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, लेकिन ओएमआर भरने में कठिनाई हुई। नए पैटर्न...

-वीकेएसयू की ओर से स्नातक सेमेस्टर चार के सत्र 2023-27 की परीक्षा भोजपुर जिले के 21 केंद्रों पर शुरू हुई -वीक्षकों को ओएमआर सही तरीके से भरवाने में उठानी पड़ी परेशानी, 23 हजार परीक्षार्थी हुए शामिल आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित स्नातक सेमेस्टर चार सत्र 2023-27 की परीक्षा जिले के 21 केंद्रों पर शुरू हुई। पहली पाली में सामाजिक विज्ञान और मानविकी संकाय और दूसरी पाली में विज्ञान और कॉमर्स संकाय के विद्यार्थियों की मेजर विषय के पांचवें पेपर की परीक्षा ली गयी। सेमेस्टर चार की परीक्षा के प्रश्न पत्र तो असान थे, लेकिन परीक्षा के उत्तरपुस्तिका के नए पैटर्न से विद्यार्थियों को थोड़ी कठिनाई झेलनी पड़ी।
ओएमआर भरवाने के लिए वीक्षकों को भी मशक्क्त करनी पड़ी। बता दें कि सेमेस्टर टू की तरह सेमेस्टर चार में भी उत्तरपुस्तिका बदल दी गयी है। परीक्षार्थियों को इसमें कई तरह की जानकारी भरने के साथ साथ गोलक को रंगना है। सेमेस्टर चार की परीक्षा में उत्तरपुस्तिका का पहला पेज ओएमआर के पैटर्न पर है। इस पर परीक्षार्थियों को पंजीयन नंबर, रोल नंबर, पाली, मेजर विषय, विषय कोड आदि लिखने के साथ उसके गोलक को रंगना है। साथ ही नाम लिखना है। इसमें कुल चार पार्ट हैं। इसमें दो पार्ट परीक्षार्थियों को सावधानी पूर्वक भरने का निर्देश है। बता दें कि समझाने के बावजूद अधिकतर परीक्षार्थियों ने गलती की। इसे सही कराने में वीक्षकों को परेशानी उठानी पड़ी। बताया जाता है कि परीक्षार्थियों की ओर से सावधानी पूर्वक ओएमआर नहीं भरे जाने से रिजल्ट पेंडिंग भी हो सकता है। मालूम हो कि विषयों के प्रश्न सिलेबस के अनुसार ही पूछे गये थे। इस कारण परीक्षा देने में विद्यार्थियों को कोई दिक्कत नहीं हुई। कुल 70 अंक की सैद्धांतिक परीक्षा हुई। कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को ले सभी केंद्रों पर विवि ने ऑब्जर्वर की तैनाती तो की है, लेकिन अधिकतर केंद्र पर जिला प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी और पुलिस बल नहीं दिखे। वहीं कुछ केंद्रों पर ऑब्जर्वर भी पहले दिन नदारद रहे। कई जगहों पर लगा जाम परीक्षा की पहली पाली और दूसरी पाली की शुरुआत में सभी केंद्रों के बाहर सड़क जाम की स्थिति बन गयी थी। मालूम हो कि मौलाबाग, जैन कॉलेज रोड, चंदवा रोड में काफी समय तक सुबह नौ बजे और दोपहर एक से दो बजे तक जाम की स्थिति रही। गर्मी में केंद्रों पर पेयजल की व्यवस्था करने की मांग सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार तिवारी मुनमुन सहित अन्य ने केंद्रों पर परीक्षा हॉल के बाहर पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की है। कहा कि कई केंद्रों पर पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से भीषण गर्मी में परीक्षार्थियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं कुछ केंद्रों पर पंखे तक नहीं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।