Fatal Road Accident MLC Leader Dies One Injured in Husainganj सड़क दुर्घटना में माले नेता की हुई मौत, एक घायल, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsFatal Road Accident MLC Leader Dies One Injured in Husainganj

सड़क दुर्घटना में माले नेता की हुई मौत, एक घायल

रविवार रात 8:30 बजे हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिंगही गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में माले नेता सखीचंद राम की मौत हो गई। वे शादी समारोह से लौट रहे थे जब तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मारी। एक अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 13 May 2025 03:32 PM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में माले नेता की हुई मौत, एक घायल

आंदर, एक संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिंगही गांव के समीप रविवार की रात 8:30 बजे सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। जिसमें एक माले नेता की मौत हो गई है। एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान महम्मदपुर गांव निवासी माले नेता 45 वर्षीय सखीचंद राम एवं घायल रणविजय पासवान उर्फ गोबर के रूप में हुई है।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति हुसैनगज थाना क्षेत्र के सरेया गांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे कि सिंगही गांव के समीप बाइक खड़ी कर सड़क के किनारे फोन से बात रहे थे।

उसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने धक्का मार दिया। इसमें दोनों व्यक्ति घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही दरौली विधायक सत्यदेव राम,माले नेता ललन यादव,डा धनकेश पासवान समेत आदि ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने सखीचन्द राम को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है। रविवार व सोमवार की मध्य रात्रि एक बजे शव पोस्टमार्टम कराकर महम्मदपुर गांव पहुंचा। शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक व्यक्ति को तीन पुत्री व दो पुत्र है। जिसमें एक पुत्री की शादी हो चुकी है। फिलहाल चार अविवाहित हैं। सोमवार की सुबह 8:00 बजे मृतक के दरवाजे पर शव को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।