बुद्ध पूर्णिमा पर बाबा मेहंदार में आए श्रद्धालु
सिसवन के ऐतिहासिक बाबा महेन्द्र नाथ मंदिर में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर फूल-मालाएं चढ़ाईं और भगवान बुद्ध की शिक्षाओं को याद...

सिसवन। प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेन्द्र नाथ मंदिर मेहंदार में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। बाबा महेन्द्रनाथ धाम में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग व अन्य प्रतिमाओ पर फूल-मालाएं चढ़ाईं। वही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में भी बुद्ध पूर्णिमा मनाई गई । इस अवसर पर लोग भगवान बुद्ध की शिक्षाओं को याद कर उनके मार्ग पर चलने कि संकल्प लिया। सत्य, अहिंसा व उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।