एलएलबी में नामांकन के लिए परीक्षा 29 जून को
दरभंगा के सीएम लॉ कॉलेज में एलएलबी सत्र 2025-28 के लिए नामांकन प्रक्रिया 15 मई से शुरू होगी। आवेदन 16 जून तक स्वीकार किए जाएंगे। लिखित परीक्षा 29 जून को होगी, और मेधा सूची 4 जुलाई को जारी की जाएगी।...

दरभंगा। लनामिवि की अंगीभूत इकाई सीएम लॉ कॉलेज में एलएलबी सत्र 2025-28 में नामांकन प्रक्रिया 15 मई से शुरू हो रही है। ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 जून तक चलेगी। नामांकन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। इसका आयोजन 29 जून को होगा। प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. दिलीप कुमार चौधरी ने बताया कि तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स में 60 सीटों पर नामांकन के लिए प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इच्छुक अभ्यर्थी 15 मई से 10 जून तक सामान्य शुल्क के साथ आवेदन कॉलेज में ऑफलाइन तरीके से जमा करेंगे। दो सौ रुपये अतिरिक्त विलंब शुल्क के साथ 11 से 16 जून तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
प्रो. चौधरी ने बताया कि इस बार लिखित परीक्षा के आधार पर तैयार मेधा सूची से नामांकन लिया जाएगा। लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 24 से 27 जून के बीच निर्गत किया जाएगा। 29 जून को लिखित परीक्षा होगी और मेधा सूची का प्रकाशन चार जुलाई को निर्धारित किया गया है। इसके आधार पर सात से 14 जुलाई तक नामांकन लिया जाएगा। वर्गारंभ 15 जुलाई से होना संभावित है। गौरतलब है कि सीएम लॉ कॉलेज को पांच वर्ष बाद बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) की ओर से तीन वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम में सत्र 2025-28 में 60 सीटों पर नामांकन की स्वीकृति प्राप्त हुई है। बता दें कि पटना उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में बीसीआई की कानूनी शिक्षा समिति की स्थायी समिति ने गत नौ नवंबर को कॉलेज का भौतिक निरीक्षण किया था। इसमें कई खामियां उजागर हुई थीं। इसके बाद कॉलेज की ओर से अंडरटेकिंग देने के बाद बीसीआई ने यह कदम उठाया है। नामांकन की स्वीकृति मिलने के साथ ही छात्र संगठनों की ओर से लिखित परीक्षा के आधार पर नामांकन की मांग भी उठने लगी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।