शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन के लिए 28 अरब जारी
राज्य सरकार ने जिला परिषद् और विभिन्न नगर निकायों के माध्यमिक शिक्षकों, उच्च माध्यमिक शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन के लिए 28 अरब 18 करोड़ 62 लाख 96 हजार रुपये जारी किए हैं। उप मुख्यमंत्री...

राज्य के जिला परिषद् एवं विभिन्न नगर निकायों के तहत स्वीकृत पद के विरुद्ध कार्यरत माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन भुगतान के लिए कुल 28 अरब 18 करोड़ 62 लाख 96 हजार रुपये जारी किए गए हैं। उप मुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य के माध्यमिक शिक्षा के अन्तर्गत जिला परिषद् एवं विभिन्न नगर निकायों के तहत स्वीकृत पद के विरुद्ध कार्यरत शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन भुगतान के लिए यह राशि उपबंधित है, जिसकी विमुक्त की जानी थी। राज्य के माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत जिला परिषद्, विभिन्न नगर निकायों एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन भुगतान के लिए सहायक अनुदान वेतन के रूप में राशि उपलब्ध कराया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।