Muzaffarpur PG Student s Exam Paper Missing RTI Request Denied पीजी की कॉपी विवि से गायब, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur PG Student s Exam Paper Missing RTI Request Denied

पीजी की कॉपी विवि से गायब

मुजफ्फरपुर में एमडीडीएम कॉलेज की पीजी छात्रा की कॉपी गायब हो गई है। छात्रा ने आरटीआई के तहत कॉपी मांगी थी, लेकिन मूल कॉपी नहीं मिली। इससे छात्रा के रिजल्ट में सुधार में दिक्कत हो रही है। मामले को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 13 May 2025 07:18 PM
share Share
Follow Us on
पीजी की कॉपी विवि से गायब

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमडीडीएम कॉलेज की पीजी की छात्रा की कॉपी विवि से गायब हो गई है। छात्रा सत्र 2020-22 की है। छात्रा ने पीजी के पेपर सीसी 7 में कम नंबर आने के कारण आरटीआई के तहत कॉपी मांगी थी। कॉपी उसे सॉफ्ट कॉपी के तहत दी गई। कॉपी में देखा गया कि कुछ प्रश्नों में नंबर नहीं जोड़े गये हैं। इसके बाद छात्रा ने मूल कॉपी मांगी। लेकिन मूल कॉपी देने से आरटीआई सेक्शन ने इनकार कर दिया। आरटीआई सेक्शन ने अपने जवाब में कहा कि मूल कॉपी उसके पास मौजूद नहीं है। मूल कॉपी नहीं मिलने से छात्रा के रिजल्ट को ठीक करने में परेशानी हो रही है।

यह मामला अब परीक्षा बोर्ड में ले जाने पर विचार किया जा रहा है। रिजल्ट सुधार के लिए छात्रा वर्ष 2023 से परेशान है। उधर, बीआरएबीयू में स्नातक पार्ट टू की विशेष परीक्षा की तारीख बढ़ सकती है। कई कॉलेजों के द्वारा परीक्षा फार्म की राशि नहीं जमा करने से तारीख बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। 115 कॉलेजों के छात्र विशेष परीक्षा में शामिल होंगे। इसमें मंगलवार तक 60 कॉलेजों से ही राशि आई है। स्नातक पार्ट टू की विशेष परीक्षा 16 मई से होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।