New 10 MVA Transformer Boosts Power Supply Capacity to 40 MVA in Sherghati Substation शेरघाटी के पावर स्टेशन में लगा नया ट्रांसफार्मर, बढ़ेगी क्षमता, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsNew 10 MVA Transformer Boosts Power Supply Capacity to 40 MVA in Sherghati Substation

शेरघाटी के पावर स्टेशन में लगा नया ट्रांसफार्मर, बढ़ेगी क्षमता

शेरघाटी के पावर सब स्टेशन में नए 10 एमवीए ट्रांसफार्मर के लगने से विद्युत आपूर्ति क्षमता 40 एमवीए हो गई है। अब गर्मी में लोड बढ़ने पर भी रौटेशन जैसी समस्याएं नहीं होंगी। सभी फीडरों में एक साथ बिजली की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 13 May 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
शेरघाटी के पावर स्टेशन में लगा नया ट्रांसफार्मर, बढ़ेगी क्षमता

शेरघाटी के पावर सब स्टेशन में मंगलवार को 10 एमवीए का नया पावर ट्रांसफार्मर लगाए जाने के साथ ही अब इस विद्युत केंद्र की आपूर्ति क्षमता बढ़कर 40 एमवीए हो गई है। पावर स्टेशन की सप्लाई क्षमता में वृद्धि के बाद अब गरमी में लोड बढ़ने के बावजूद रौटेशन जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। केंद्र के सभी फीडरों में एक साथ बिजली की आपूर्ति की जा सकेगी। शेरघाटी टाउन के दो अलग-अलग फीडरों के साथ शेरघाटी में कुल सात फीडर हैं, जिनसे बिजली की आपूर्ति की जाती है। पिछले वर्ष गर्मी में पावर की डिमांड बढ़ने के साथ सभी फीडरों में रौटेशन के हिसाब से बिजली की आपूर्ति की जा रही थी।

शेरघाटी के सहायक विद्युत अभियंता (आपूर्ति) मृत्युंंजय कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूर्व में ही इस शक्ति केंद्र में दस-दस एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगाए गए थे, जिनमें से एक ट्रांसफार्मर काम नहीं कर रहा था। उसकी जगह दूसरा नया ट्रांसफार्मर आज लगाया गया है। नए ट्रासंफार्मर के चालू होने के साथ ही पावर सब स्टेशन की क्षमता में पर्याप्त वृद्धि हो जाएगी। उन्होंने बताया कि विद्युतकर्मियों का एक दल नए ट्रांसफार्मर को चालू करने की तैयारी में लगा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।