Violent Land Dispute Multiple Injuries in Mau Aima Clash जमीन के रंजिश में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, कई घायल, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsViolent Land Dispute Multiple Injuries in Mau Aima Clash

जमीन के रंजिश में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, कई घायल

Gangapar News - मऊआइमा में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में कई लोग घायल हो गए। रीता देवी के अनुसार, पड़ोसियों ने उनके घर पर हमला किया। वहीं, अमरनाथ मौर्या ने भी आरोप लगाया कि उनके परिवार पर हमला...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 13 May 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on
जमीन के रंजिश में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, कई घायल

मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। लाठी-डंडे और फावड़े से हुए इस खूनी संघर्ष में दोनों ओर से कई लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मऊआइमा थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पहले पक्ष की रीता देवी पत्नी राकेश कुमार घीनपुर का आरोप है कि पुराने जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी लाठी, डंडा और फावड़ा लेकर उनके घर पर टूट पड़े और हमला कर दिया। हमले में उनके परिवार के कई सदस्य घायल हो गए। रीता देवी की तहरीर पर अमरनाथ मौर्या, दिलीप मौर्या, राजेन्द्र मौर्या सहित पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

वहीं दूसरे पक्ष के अमरनाथ मौर्या पुत्र सुन्दर लाल ने भी थाने में तहरीर दी है। उनका कहना है कि विपक्षियों ने लाठी-डंडों से लैस होकर उनके परिवार पर हमला कर दिया, जिससे कई लोग घायल हो गए। अमरनाथ की ओर से राधेश्याम, राकेश कुमार मौर्या, निलू मौर्या, गोले मौर्या तथा राकेश की पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीरों के आधार पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।