ब्रम्होतरा गांव में सर्पदंश से वृद्ध की हुई मौत
दरभंगा के बहेड़ी थाना क्षेत्र के ब्रम्होतरा गांव में एक वृद्ध व्यक्ति तनिक लाल मांझी (65) को सांप ने डस लिया। उन्हें तुरंत इलाज के लिए डीएमसीएच लाया गया, लेकिन उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्होंने दम...
Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 13 May 2025 07:26 PM

दरभंगा। बहेड़ी थाना क्षेत्र के ब्रम्होतरा गांव में मंगलवार की दोपहर सर्पदंश से एक वृद्ध की हालत गंभीर हो गई। इलाज के लिए आनन फानन में उन्हें डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचाया गया। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान तनिक लाल मांझी (65) के रूप में की गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिजन जय किशन मांझी ने बताया कि वृद्ध मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। सुबह करीब 11 बजे वे शौच के लिए गाछी में गए थे। इसी दौरान उनके बाएं पांव में विषैले सांप ने डस लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।