Private Electric Worker Dies from Electrocution While Working on Power Pole पोल पर बिजली ठीक करने के दौरान मौत, जेई समेत दो पर केस, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsPrivate Electric Worker Dies from Electrocution While Working on Power Pole

पोल पर बिजली ठीक करने के दौरान मौत, जेई समेत दो पर केस

Gangapar News - मांडा में एक निजी विद्युतकर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। रोशन कुमार गौड़ ने बताया कि उनके पिता अशोक कुमार गौड़ बिजली बनाने के लिए पोल पर चढ़े थे, तभी जेई और लाइनमैन की लापरवाही के कारण करंट आ गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 13 May 2025 03:14 PM
share Share
Follow Us on
पोल पर बिजली ठीक करने के दौरान मौत, जेई समेत दो पर केस

मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। पोल पर चढ़कर बिजली बना रहे निजी विद्युतकर्मी की करंट से मौत हो गई। मामले में निजी विद्युतकर्मी के बेटे ने जेई और लाइनमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मांडा थाना क्षेत्र के कोसड़ा खुर्द गांव निवासी रोशन कुमार गौड़ ने मंगलवार सुबह मांडा थाने में तहरीर दी कि उनके 50 वर्षीय पिता अशोक कुमार गौड़ ऊर्फ कल्लू हाटा पावर हाउस पर प्राइवेट विद्युत कर्मचारी का काम करते थे। रविवार देर शाम बिजली बनाने के लिए मेहा फीडर के डुहिया दसवार गांव में गए और पोल पर चढ़कर बिजली बना रहे थे। इसी दौरान हाटा उपकेंद्र के जेई साधूराम व लाइनमैन राजेश कुमार शुक्ल की लापरवाही से पोल पर अचानक करंट आ गया, जिससे उनकी हालत खराब हो गई और अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई।

सूचना पर मांडा पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन प्रयागराज भेजा। तहरीर पर जेई व लाइनमैन के खिलाफ लापरवाही से मौत का मुकदमा लिखकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। अशोक कुमार को तीन बेटे और एक बेटी है, जिसमें एक बेटे और एक बेटे की शादी हो चुकी है। घटना की सूचना पर उनकी पत्नी सुनीता, बेटी सुमन व रेनू तथा बेटे प्रदीप, आशीष व रोशन का रो रो कर बुरा हाल है। अशोक ही परिवार का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।