Ghaziabad traffic police social media accounts for traffic update know all about it अब गाजियाबाद वालों को भी सोशल मीडिया पर मिलेगी ट्रैफिक अपडेट,अकाउंट एक्टिव, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsGhaziabad traffic police social media accounts for traffic update know all about it

अब गाजियाबाद वालों को भी सोशल मीडिया पर मिलेगी ट्रैफिक अपडेट,अकाउंट एक्टिव

शहर में ट्रैफिक से जुड़ी जानकारी लोगों को सोशल मीडिया पर मिलेगी। गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के नाम से बने एक्स और फेसबुक अकाउंट पर इसकी सूचना दी जाएगी।

Utkarsh Gaharwar हिन्दुस्तान, गाजियाबादTue, 13 May 2025 10:57 AM
share Share
Follow Us on
अब गाजियाबाद वालों को भी सोशल मीडिया पर मिलेगी ट्रैफिक अपडेट,अकाउंट एक्टिव

शहर में ट्रैफिक से जुड़ी जानकारी लोगों को सोशल मीडिया पर मिलेगी। गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के नाम से बने एक्स और फेसबुक अकाउंट पर इसकी सूचना दी जाएगी। कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने से पहले वर्ष 2021 में गाजियाबाद के तत्कालीन एसएसपी कलानिधि नैथानी ने यातायात संबंधी किसी भी तरह की जानकारी देने या प्राप्त करने के लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर जारी किया था।

इसके अलावा वर्ष 2015 से ही गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के नाम से सोशल अकाउंट हैं,लेकिन लोगों को ट्रैफिक के बारे में लाइव जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाती थी। हाल में गाजियाबाद कमिश्नरेट के दूसरे पुलिस आयुक्त बने जे. रविंद्र गौड़ ने सोशल अकाउंट्स पर कमिश्नरेट की ट्रैफिक अपडेट जारी करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के नाम के एक्स और फेसबुक अकाउंट पर लोगों को ट्रैफिक के बारे में लाइव अपडेट दी जाएगी।

यातायात पुलिस का सबसे ज्यादा फोकस अतिव्यस्त मार्गों और चौराहों-तिराहों पर है। ट्रैफिक पुलिस न सिर्फ इन जगहों पर यातायात सुचारू कराएगी, बल्कि प्रमाण के तौर पर उसके फोटो-वीडियो भी पोस्ट करेगी।

जाम लगने पर वजह भी बताई जाएगी

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक किसी मार्ग या चौराहे-तिराहे पर जाम लगने पर इसकी वजह और कितनी देर में यातायात सुचारू होने की संभावना है, इस बारे में भी बताया जाएगा। एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद ने बताया कि लोग ट्रैफिक को लेकर अपडेट रहें, इसके लिए गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के एक्स अकाउंट को फॉलो करने का आग्रह किया जा रहा।

यातायात नियम का उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी

एडीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि यातायात नियमों का पालन कराने और लोगों को जागरूक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने आठ मई से 100 दिन का विशेष अभियान शुरू किया है। इसके तहत दोपहिया वाहन पर चलने वाली दोनों सवारियों के लिए हेलमेट अनिवार्य किया गया है। उल्लंघन करने पर चालान किया जाएगा।

ट्रैफिक पुलिस ने निशुल्क हेलमेट बांटे

ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट बांटकर जागरूक किया। इस दौरान एसीपी ट्रैफिक जियाउद्दीन अहमद ने उन्हें हेलमेट के फायदे भी बताए। एसीपी ट्रैफिक ने बताया कि विद्यार्थियों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।