बाइक सवार को ठोकर मारने से मौत, स्कार्पियो में बैठे लोग हो गए चंपत
Basti News - बस्ती में दुबौलिया थाना क्षेत्र के बैरागल के सामने तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार नितीश तिवारी (25) को पीछे से ठोकर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्कॉर्पियो चालक घटनास्थल से भाग...

बस्ती। जिले के रामजानकी मार्ग पर स्थित दुबौलिया थानाक्षेत्र के बैरागल के सामने कलवारी से छावनी की तरफ जा रही अनियंत्रित तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक को पीछे से ठोकर मार दी। हादसे में गंभीर चोट आने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ कलवारी व एसओ दुबौलिया मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि कप्तानगंज थानाक्षेत्र के रमवापुर निवासी नितीश तिवारी (25) किसी काम से बाइक लेकर निकला था। रामजानकी मार्ग पर दुबौलिया थानांतर्गत बैरागल सामने अनियंत्रित स्कॉपियों ने पीछे से ठोकर मार दी।
बाइक सवार नितीश की मौके पर मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कॉर्पियों का अगला टॉयर फट गया। हादसे के बाद भी स्कॉपियो चालक नहीं रूका और भिउरा तिराहे के निकट गाड़ी को छोड़कर उसमें सवार सभी लोग भाग निकले। पुलिस ने स्कार्पियों को कब्जे में ले लिया है। एसओ प्रदीप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।