drone flying in the sky in Meerut suddenly went missing, police started investigating यूपी के इस शहर में आसमान में उड़ रहा ड्रोन अचानक हो गया लापता, जांच में जुटी पुलिस, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsdrone flying in the sky in Meerut suddenly went missing, police started investigating

यूपी के इस शहर में आसमान में उड़ रहा ड्रोन अचानक हो गया लापता, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के मेरठ में आसमान में उड़ रहा ड्रोन अचानक लापता हो गया है। लापता होने के बाद काफी खोजबीन की गई। पता नहीं चलने पर पुलिस में तहरीर दी गई। पुलिस छानबीन कर रही है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 10:58 AM
share Share
Follow Us on
यूपी के इस शहर में आसमान में उड़ रहा ड्रोन अचानक हो गया लापता, जांच में जुटी पुलिस

यूपी के मेरठ जिले में सिटी रेलवे स्टेशन के पास एक ड्रोन रहस्यमयी परिस्थितियों में गुम हो गया। बताया जा रहा है कि आसमान में उड़ रहे ड्रोन की कनेक्टिविटी आचनक से टूट गई और कहीं गुम हो गया। इसके बाद खबर फैली। टीमों ने काफी तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। ड्राेने के बारे में कोई जानकारी नहीं हाथ लगी। इसके बाद ड्राेन लापता होने के मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस ने शिकायत करने के बाद जांच शुरू कर दी है। पुलिस भी ड्रोन को खोज रही है।

रेलवे रोड थाना क्षेत्र में रोहटा रोड फ्लाईओवर के पास रविवार शाम एक ड्रोन उड़ाया गया है। ड्रोन कुछ देर तक आसमान में उड़ता रहा है। इसके कुछ देर बाद उड़ते ही उड़ते ड्रोन अचानक लापता हो गया। इसके बाद लापता ड्रोन की खोजबीन करनी शुरू कर दी गई। काफी देर तक ड्रोन को खोजा गया, लेकिन ड्रोन का पता नहीं चला। इसके बाद देर शाम थाने में ड्रोन की गुमशुदगी दर्ज कराई गई। पुलिस खोजने में लग गई। पुलिस का कहना है कि ड्रोन कहीं भी होगा खोज निकाला जाएगा।

ये भी पढ़ें:युद्ध में जाने की परमिशन मांगने वाले कांस्टेबल के करनामे, 5 केस, 3 बार जेल भी

रेलवे रोड थाना प्रभारी आनंद कुमार गौतम ने बताया कि रविवार शाम रोहटा रोड के पास एक ड्रोन उड़ाया जा रहा था, जो कि अचानक गायब हो गया। खोजबीन करने के बाद पता नहीं चला।इसे लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस ने जांच- पड़ताल शुरू कर दी है। जल्द ही ड्रोन को खोज निकाला जाएगा।