बीडीओ का हिस्सेदारी का ऑडियो वायरल, डीएम ने बैठाई जांच
Prayagraj News - प्रयागराज में बीडीओ जसरा के कर्मचारियों का एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें 19 से 20 हजार रुपये की हिस्सेदारी मांगी जा रही है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने मामले की जांच का आदेश दिया है और दोषियों के खिलाफ...

प्रयागराज। बीडीओ जसरा और ब्लॉक में तैनात कर्मचारियों को एसएमडब्ल्यूएम में काम के लिए हिस्सेदारी का एक ऑडियो वायलर हुआ है। जिसमें हिस्सेदारी में 19 से 20 हजार रुपये देने की बात कही जा रही है। पूरे काम का 19 फीसदी हिस्सा मांगा जा रहा है। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद शिकायत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ तक पहुंची। डीएम ने प्रकरण की जांच का आदेश दिया है। उन्होंने सीडीओ से जांच कराकर सच्चाई का पता लगाने के लिए कहा। साथ ही निर्देश दिया है कि आरोप में सच्चाई हो तो दोषी के खिलाफ कार्रवाई करें और सच्चाई न हो तो ऐसी भ्रामक सूचना फैलाने वाले की जानकारी कर उसके खिलाफ कार्रवाई कराएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।