29 Crore Road Construction Begins in Payagpur for Enhanced Connectivity हुजूरपुर वाया सिरौला कुंडासर मार्ग 29 करोड़ में, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich News29 Crore Road Construction Begins in Payagpur for Enhanced Connectivity

हुजूरपुर वाया सिरौला कुंडासर मार्ग 29 करोड़ में

Bahraich News - पयागपुर में 29 करोड़ की लागत से हुजूरपुर वाया सिरौला कुंडासर मार्ग का चौड़ीकरण और सदृढ़ीकरण किया जाएगा। विधायक सुभाष त्रिपाठी ने इस निर्माण का शिलान्यास किया। इससे किसानों और आम जनता को आवागमन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचTue, 13 May 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on
हुजूरपुर वाया सिरौला कुंडासर मार्ग 29 करोड़ में

पयागपुर, संवाददाता।हुजूरपुर वाया सिरौला कुंडासर मार्ग 29 करोड़ में बनेगा। इस सड़क के चौड़ीकरण और सदृढ़ीकरण की मांग लम्बे समय से भी। इससे अब आम जनता को काफी राहत मिलेगी। विधायक सुभाष त्रिपाठी ने इस सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। विधायक त्रिपाठी ने कहाकि इस सड़क के बन जाने किसानों व आम_जनमानस को आवागमन में बड़ी सुविधा मिल जाएगी। सिरौला घाट का पुल बनना भी अब सार्थक होगा। सैकड़ों गांवों को सीधा फायदा इस सड़क से मिलेगा। सड़क से परसेंडी मिल ले जाने वाले किसानों व कई हजार लोगों को काफी सुविधा रहेगी। इस मार्ग पर पूर्व में विधायक पयागपुर द्वारा एक पुल का भी निर्माण कराया गया है।

मार्ग के सुदृढ़ीकरण से सैकड़ों गांवों के लोगों को आवागमन की सुविधा रहेगी। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह,विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी वरिष्ठ पदाधिकारी महेंद्र पाठक , जिला उपाध्यक्ष रण विजय सिंह और जिला मंत्री हरेंद्र विक्रम सिंह सहित तमाम भाजपा कार्यकर्तापंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।