Water Crisis in Lahna Residents Protest After 20 Days Without Supply अनदेखी : 20 दिनों से लहना के वार्ड 9 में पानी की आपूर्ति ठप , Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsWater Crisis in Lahna Residents Protest After 20 Days Without Supply

अनदेखी : 20 दिनों से लहना के वार्ड 9 में पानी की आपूर्ति ठप

अनदेखी : 20 दिनों से लहना के वार्ड 9 में पानी की आपूर्ति ठप अनदेखी : 20 दिनों से लहना के वार्ड 9 में पानी की आपूर्ति ठप

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 13 May 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
अनदेखी : 20 दिनों से लहना के वार्ड 9 में पानी की आपूर्ति ठप

अनदेखी : 20 दिनों से लहना के वार्ड 9 में पानी की आपूर्ति ठप देह को जला देने वाली गर्मी में पानी के लिए भटक रहे लोग नाराज लोगों ने पानी टंकी के पास किया हंगामा, आंदोलन की दी चेतावनी फोटो चेवाड़ा पानी: लहना में पानी टंकी के पास हंगामा करते लोग। चेवाड़ा, निज संवाददाता। पिछले 20 दिनों से लहना गांव के वार्ड नंबर नौ के लोग जल संकट से जूझ रहे हैं। पीएचईडी के अधिकारी की लापरवाही के कारण भीषण गर्मी में पानी के लिए लोग भटक रहे हैं। जलसंकट से जूझ रहे लोगों ने मंगलवार को पानी टंकी के पास नारेबाजी की।

इतना ही नहीं जल्द समस्या का समाधान न होने पर सड़क पर उतरने की चेतावनी भी दी। गांव के कर्पूर ठाकुर, अमित पासवान , रामानंद महतो , लक्ष्मण कुमार, पप्पू कुमार, पिन्टु कुमार, मंजू देवी, रिंकु देवी, कारी देवी, सुनीता देवी, मथुरा महतो व अन्य बताया कि पिछले बीस दिनों से नल-जल से पानी की आपूर्ति बंद है। मंजू देवी, रिंकु देवी, कारी देवी , सुनीता देवी सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि पानी के लिए सुबह से शाम तक भाग-दौड़ करनी पड़ रही है। बगल के वार्ड से पानी लाने में काफी फजीहत उठानी पड़ती है। अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान : लोगों ने बताया कि पानी की आपूर्ति बन्द रहने की जानकारी पंद्रह दिन पहले ही विभाग के अधिकारी को दे दी गयी है। बावजूद, अबतक समस्या जस की तस बनी हुई है। इतना ही नहीं एक सप्ताह पहले गांव में आयोजित महिला संवाद के दौरान भी जिले के वरीय अधिकारियों के समक्ष जलसंकट की समस्या को लोगों ने उठाया था। आश्वासन मिला था कि जल्द समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। इधर, विभाग के एसडीओ अमन कुमार ने बताया कि मोटर जल गया है। मिस्त्री को भेजकर जल्द ठीक करा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।