Arms Smuggler RamPukar Rai Arrested in Ranchi with Fake Licenses and Weapons फर्जी लाइसेंस पर हथियारों की तस्करी कर चुका है रामपुकार, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsArms Smuggler RamPukar Rai Arrested in Ranchi with Fake Licenses and Weapons

फर्जी लाइसेंस पर हथियारों की तस्करी कर चुका है रामपुकार

रांची में लालपुर पुलिस ने रामपुकार राय को गिरफ्तार किया, जो झारखंड और बिहार से हथियारों की तस्करी कर रहा था। उसने फर्जी आर्म्स लाइसेंस के माध्यम से गार्ड की नौकरी की थी और छह साल से हथियारों की बिक्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 13 May 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
फर्जी लाइसेंस पर हथियारों की तस्करी कर चुका है रामपुकार

रांची, वरीय संवाददाता। लालपुर पुलिस की गिरफ्त में आया रामपुकार राय झारखंड और बिहार की आर्म्स दुकानों से हजारों कारतूस और हथियार खरीदकर उसकी तस्करी कर चुका है। रांची में गार्ड का काम करने वाले करमटोली निवासी रामपुकार हथियार सप्लाई गिरोह का सरगना भी है। उसने फर्जी आर्म्स लाइसेंस पर गार्ड की नौकरी ली थी। यह खुलासा पुलिस जांच में हुआ है। पुलिस को पता चला है कि वह अपने भाई के साथ मिलकर छह साल से हथियारों की तस्करी कर रहा है। बिहार के अलावा झारखंड में वह दर्जनों लोगों को गोली व हथियार बेच चुका है। उसने पुलिस को बताया कि उसने अपने भाई रातू रोड इंद्रपुरी निवासी जयपुकार राय की मदद से जम्मू कश्मीर के दलाल को एक लाख रुपए देकर आर्म्स लाइसेंस बनवाया।

इस पर दुकान से हथियार व गोलियां खरीदी थीं। लालपुर थानेदार रूपेश कुमार ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। पटना आर्म्स सेल की सूचना पर गिरफ्तारी पटना आर्म्स सेल की निशानदेही पर पुलिस ने रामपुकार को करमटोली में घर से शनिवार को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। उसके पास से फर्जी लाइसेंस, 83 कारतूस और हथियार मिले थे। उसने नवंबर 2023 में यूपी के झांसी गन हाउस से बीएसएफ का कार्ड व फर्जी आधार, लाइसेंस पर रेगुलर पिस्टल व गोली खरीदी थी। आधार कार्ड में अपना फोटा लगाकर संजय तिवारी का नाम अंकित कर हथियार लिए थे। इसमें उसके भांजे विक्की तिवारी की मदद ली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।