Bihar 28 000 Solar Lights Installation by Year-End for Rural Areas पहल : पंचायतों में अबतक लगायी गयीं 22 हजार सोलर लाइटें , Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsBihar 28 000 Solar Lights Installation by Year-End for Rural Areas

पहल : पंचायतों में अबतक लगायी गयीं 22 हजार सोलर लाइटें

पहल : पंचायतों में अबतक लगायी गयीं 22 हजार सोलर लाइटें पहल : पंचायतों में अबतक लगायी गयीं 22 हजार सोलर लाइटें

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 13 May 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on
पहल : पंचायतों में अबतक लगायी गयीं 22 हजार सोलर लाइटें

पहल : पंचायतों में अबतक लगायी गयीं 22 हजार सोलर लाइटें साल के अंत तक 28 हजार सोलर लाइटें हो जाएंगी स्थापित जिले में चार एजेंसियों को दी गयी है लाइट लगाने की जवाबदेही फोटो: सोलर: गांव में सोलर लाइट लगाते एजेंसी के कर्मी। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। सात महत्चाकांक्षी योजनाओं में ग्रामीण सोलर लाइट भी है। मिशन के तहत जिले में 38 हजार स्थानों पर सोलर लाइटें स्थापित की जानी है। अबतक 22,165 सोलर लाइटें स्थापित कर दी गयी है। राहत यह कि इस साल के अंत तक 28 हजार सोलर लाइटें लगाने का लक्ष्य है। तय लक्ष्य के अनुसार पहले चरण में 8,160 जगहों पर सोलर लाइटें लगायी गयी थीं।

हालांकि, गांवों में सोलर लाइटें लगाने के लिए कुल 31250 पोल चिह्नित किये जा चुके हैं। जिला पंचायत राज से क्रियान्वित इस योजना के तहत हर वार्ड में 10-10 लाइटें लगाये जानी है। जरूरत पड़ने पर मुखिया की अनुशंसा पर कुछ स्थानों पर अतिरिक्त लाइटें लगायी जा सकती हैं। पहले के नियम के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर एक पंचायत के चार-चार वार्डो में लाइटें लगायी जाएंगी। इसके बाद शेष पंचायतों के हर वार्ड में लाइटें स्थापित की जाएंगी। नालंदा में सोलर लाइटें लगाने के लिए चार एजेंसी को अधिकृत किया गया है। गांवों के चिह्नित पोलों पर दूसरे चरण में तेजी से लाइटें लगायी जा रही हैं। चारों एजेंसियों को हर हाल में समय पर लक्ष्य के अनुरूप लाइटें लगाने का निर्देश दिया गया है। हर पोल पर 20 वाट की लाइट: योजना के तहत हर पोल पर 20 वाट की लाइट लगानी है। ताकि, दूर तक रोशनी पहुंच सके। पोल पर स्थापित लाइट की खासियत यह है कि एक बार बैट्री चार्ज होने पर सूर्य की रोशनी नहीं मिलने पर भी 24 घंटे तक रोशनी देगी। अच्छी बात यह भी कि लाइट में टाइमर मशीन लगी है। फायदा यह कि दिन में स्वत: लाइट बंद हो जाती है और शाम होते ही जल जाती है। शाम होते ही दुधिया रोशनी से नहा जाती हैं गलियां: ग्रामीण इलाकों में सोलर लाइटें लगने से ग्रामीणों को काफी राहत मिल रही है। शाम होते ही गांव की गलियां और सार्वजनिक स्थल दुधिया रोशनी से जगमग हो उठते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।