Chaos outside Mahabodhi Temple in Bodh Gaya protesters clash with police know what is the matter बोधगया के महाबोधि मंदिर के बाहर बवाल, पुलिस से भिड़े आंदोलनकारी, जानें क्या है मामला?, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChaos outside Mahabodhi Temple in Bodh Gaya protesters clash with police know what is the matter

बोधगया के महाबोधि मंदिर के बाहर बवाल, पुलिस से भिड़े आंदोलनकारी, जानें क्या है मामला?

महाबोधि मंदिर का प्रबंधन बौद्धों के हाथ में सौंपने की मांग को लेकर मंगलवार को महाबोधि मंदिर के बाहर जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान आंदोलनकारियों ने मंदिर में घुसने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस से धक्कामुक्की भी हुई।

sandeep लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
बोधगया के महाबोधि मंदिर के बाहर बवाल, पुलिस से भिड़े आंदोलनकारी, जानें क्या है मामला?

बोधगया के महाबोधि मंदिर के बाहर मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। बताया जा रहा है कि महाबोधि मंदिर मुक्ति आंदोलन से जुड़े आंदोलनकारियों ने बवाल काटा। इस दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों से कहासुनी और धक्कामुक्की भी हुई। हालांकि पुलिस ने हालात पर जल्द काबू पा लिया। इस दौरान मंदिर परिसर के बाहर धर्म विरोधी की नारेबाजी की गई। जिससे स्थानीय लोगों का घटना को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

आपको बता दें महाबोधि मंदिर का प्रबंधन बौद्धों के हाथ में सौंपने की मांग को लेकर पिछले माह से धरना दे रहे आंदोलनकारी मंगलवार को उग्र हो गए थे। और मंदिर में घुसने की कोशिश करने लगे। बीटी एक्ट 1949 को रद्द करते हुए बौद्ध मंदिर को बुद्धिस्टों के हाथ में सौंपकर बुद्धिस्टों के धर्म की आजादी की मांग की बीते कई महीनों से चली आ रही है।