छोटी बहन कनिष्का बन गई टॉपर, बड़ी ने भी पायी सफलता
Mainpuri News - मैनपुरी। नगर के डा. किरन सौजिया सीनियर सेकेंड्री स्कूल की कक्षा 12 की छात्रा कनिष्का राजपूत ने जनपद टॉप किया है।

नगर के डा. किरन सौजिया सीनियर सेकेंड्री स्कूल की कक्षा 12 की छात्रा कनिष्का राजपूत ने जनपद टॉप किया है। कनिष्का ने 98.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। कनिष्का की बड़ी बहन काकुल राजपूत ने भी इंटरमीडिएट में 92.2 प्रतिशत अंक पाकर परिजनों को दोहरी खुशी दी है। कनिष्का और काकुल की सफलता पर परिजन बेहद खुश हैं। टॉपर कनिष्का यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस बनने का सपना देखती हैं। नगर के किला बजरिया निवासी कनिष्का राजपूत और बड़ी बहन काकुल राजपूत दोनों एक साथ किरन सौजिया स्कूल में इंटरमीडिएट की परीक्षा दी। कनिष्का ने जनपद टॉप किया। वहीं काकुल ने भी अच्छे अंक हासिल किए।
कनिष्का दो बहनें और एक भाई है। छोटा भाई कुशाग्र राजपूत कक्षा 9 का छात्र है। कनिष्का के पिता ललित नारायण सिंह की वर्ष 2015 में बीमारी के चलते निधन हो गया है। कनिष्का की मां रीना देवी ग्रहणी हैं। कनिष्का ने हाईस्कूल में 93.8 प्रतिशत अंक हासिल किए। कनिष्का कहती हैं कि उन्होंने पहले ही ठान लिया था। विद्यालय में टॉपर बनने का लक्ष्य बना लिया था। इसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए उन्होंने स्कूल के अलावा घर पर 5 से 6 घंटे पढ़ाई की। अब उन्होंने आईएएस बनने का लक्ष्य बना लिया है। कनिष्का का सोशल मीडिया पर कोई एकाउंट नहीं है। कनिष्का की सफलता पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।