Distribution Camp for Artificial Limbs and Aids Held in Karachna 72 को ट्राई साइकिल, पांच को व्हील चेयर बांटा, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsDistribution Camp for Artificial Limbs and Aids Held in Karachna

72 को ट्राई साइकिल, पांच को व्हील चेयर बांटा

Gangapar News - करछना में मंगलवार को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण कैंप का आयोजन किया गया। विधायक पीयूष रंजन निषाद ने 72 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर और बैसाखी वितरित की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 13 May 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on
72 को ट्राई साइकिल, पांच को व्हील चेयर बांटा

करछना, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक परिसर करछना में मंगलवार को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण कैंप का आयोजन किया गया। कार्यकम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक पीयूष रंजन निषाद ने दिव्यांगजनों में सहायक उपकरण वितरित किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश कुमार द्विवेदी की ओर से सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान करछना, चाका व कौंधियारा ब्लॉक के कुल 72 लाभार्थियों को ट्राई साइकिल, पांच को व्हीलचेयर, 14 को बैसाखी सहित अन्य सहायक उपकरण वितरण किए गए। उपकरण पाकर दिव्यांगजनों के चेहरों पर मुस्कान दौड़ उठी। विधायक ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ लगातार काम कर रही है।

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अशोक कुमार गौतम ने दिव्यांगजनों को सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। कार्यकम का संचालन एडीओ पंचायत राम शिरोमणि तिवारी ने किया। बीडीओ अमित कुमार मिश्र, प्रधान संघ के अध्यक्ष अवतार किशन सिंह दादू, सुरेश पांडेय,लक्ष्मी शंकर पांडेय, प्रमोद तिवारी, दिनेश श्रीवास्तव, बृजेश मौर्या, संदीप तिवारी समेत ब्लॉककर्मी, दिव्यांगजन व उनके परिजन मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।