साढ़े तीन माह बाद दर्ज हुई बालक की मौत की रिपोर्ट
Bulandsehar News - कोतवाली देहात क्षेत्र के खेतलपुर भासौली गांव में एक 4 वर्षीय बालक अलीशान की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। एसएसपी के आदेश पर अब पुलिस ने...

कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव खेतलपुर भासौली में करीब साढ़े तीन माह पहले एक बालक की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई थी। पीड़ित पक्ष की तहरीर के बावजूद देहात पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की, जिस पर पीड़ित ने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश पर देहात पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव खेतलपुर भासौली में नाजमीन के अनुसार 29 जनवरी 2025 को उसके 4वर्षीय पुत्र अलीशान को गांव के ही शेखर ने अपने ट्रैक्टर से कुचल दिया था, जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी।
पुलिस द्वारा बालक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। पीड़िता ने बताया कि 4 जनवरी को उसके पति की मौत हो गई थी, जिसके चलते वह इद्दत में थी। उनके द्वारा थाना कोतवाली देहात में तहरीर दे दी गई थी, किंतु इद्दत में होने के चलते पुन: थाने नहीं जा सके। 4 अप्रैल 2025 को उसके पिता मंजूर खां थाने में एफआईआर की कॉपी लेने पहुंचे तो उन्हें कोई रिपोर्ट दर्ज न किए जाने का पता चला। पीड़िता ने मामले में एसएसपी ने कार्रवाई की गुहार लगाई। अब एसएसपी के आदेश पर देहात पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।