डिप्टी सीएम का नाम इस्तेमाल कर दम्पति ने दस लाख हड़पे
Lucknow News - - सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्ति का किया था दावा लखनऊ, संवाददाता

सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्ति कराने का झांसा देकर दम्पति ने युवक से दस लाख रुपये हड़प लिए। आरोपितों ने डिप्टी सीएम का करीबी होने का दावा किया। बिना परीक्षा और इंटरव्यू के सीधी भर्ती कराने की बात कहते हुए आरोपित ने रुपये लिए थे। पीड़ित ने हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। सचिवालय के पास हुई थी मुलाकात पारा मोनार्क सिटी निवासी आलोक गुप्ता के मुताबिक वर्ष 2021 में सचिवालय गेट नम्बर पांच के पास विशेषखंड-एक निवासी विवेक कुमार मिश्र से मुलाकात हुई। आरोपित ने बताया कि वह डिप्टी सीएम का करीबी है। विश्वास हासिल करने के लिए विवेक ने डिप्टी सीएम के साथ खिंचवाई गई फोटो भी दिखाई।
आलोक के मुताबिक विवेक अक्सर फोन करता था। इस दौरान आरोपित ने बताया कि समीक्षा अधिकारी पद के लिए सीधी भर्तियां होनी हैं। जिसमें बिना परीक्षा और इंटरव्यू दिए ही नियुक्ति हो जाएगी। झांसे में फंस कर आलोक ने हामी भर दी। दस लाख का इंतजाम करो, ज्वाइनिंग लेटर दिला दूंगा आरोपित विवेक के साथ उसकी पत्नी सीमा भी धोखाधड़ी में शामिल थी। यह आरोप आलोक ने लगाया। पीड़ित के मुताबिक सीधी नियुक्ति में कुछ रुपये खर्च होने की बात उसे बताई गई। जिसके बाद करीब दस लाख रुपये लिए। 26 मार्च 2024 को आरोपित विवेक ने आलोक को ज्वाइनिंग लेटर दिया। पीड़ित नौकरी ज्वाइन करने के लिए सचिवालय पहुंचा। जहां नियुक्ति पत्र फर्जी होने का पता चला। ज्यादा शोर मचाओगे तो रेप में फंसा दूंगी आरोपितों की हकीकत सामने आने पर पीड़ित ने रुपये वापस करने के लिए कहा। पहले तो आरोपित टाल मटोल करते रहे। फिर विवेक की पत्नी सीमा ने रुपये वापस मांगने पर दुराचार का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि आलोक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।