भेड़ पालकों को बांटी औषधि
कालसी भेड़ बकरी किसान उत्पादक संगठन ने उत्तराखंड पशु विभाग के सहयोग से गोट वैली के लाभार्थियों को औषधि वितरण किया। इसमें किसानों को कैल्शियम, दूध बढ़ाने की दवाइयाँ और अन्य औषधियाँ दी गईं। इससे पशुपालन...

कालसी भेड़ बकरी किसान उत्पादक संगठन की ओर से उत्तराखंड पशु विभाग के सहयोग से गोट वैली के लाभार्थियों को औषधि वितरण की गई। इस दौरान किसानों को कैल्शियम, दूध बढ़ाने की, ताकत, चिछड़ी मारने आदि अनेक दवाई वितरण की गई। जिससे किसानों के पशुओं को लाभ होगा। इस अवसर पर किसानों को पशुओं में फैलते रोगों की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई। विगत वर्ष कालसी भेड़ बकरी किसान उत्पादक संगठन के अंतर्गत पंजीकृत किसानों में 100 कृषकों को गोट वैली योजना से लाभांवित किया गया था। यह योजना किसानों के पशुपालन व्यवसाय को बढ़ाने के लिए चलाई जा रही है।
धीरे-धीरे किसान पशुपालन में कमी आ रही थी। लेकिन पशुपालन विभाग की लाभकारी योजना से बकरीपालन में बढ़ोतरी हुई है। साथ ही किसान उत्पादक संगठन को विभाग अन्य योजनाओं से भी जोड़ रहा है। जिससे सीधा लाभ किसानों को हो सके। औषधि वितरण में कार्यक्रम संयोजक संजीव चौहान ने बताया कि बेजुबान जानवरों को अनेक बीमारियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में पशुपालन विभाग द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क औषधि वितरण से बहुत लाभ होगा। इस अवसर पर संगठन की अध्यक्ष मानसी चौहान, कोषाध्यक्ष बिंद्रा देवी, पशुपालक सिन्हा सिंह, सुरेन्द्र सिंह, पूरन सिंह, गोपाल दास, सुभाष दास, प्रशासक मिजान दास आदि उपस्थित रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।