जर्जर भवन में चल रहा पशु चिकित्सालय
Bahraich News - तेजवापुर के खैरा बाजार राजकीय पशु चिकित्सालय की हालत बेहद खराब है। भवन की छतें जर्जर हैं, बारिश में पानी टपकता है और दवाएं खराब हो रही हैं। चिकित्सक जान जोखिम में डालकर पशुओं का इलाज कर रहे हैं।...

अरविंद पाठक तेजवापुर, संवाददाता। केंद्र व प्रदेश सरकार छुट्टा मवेशियों के लिए ग्राम पंचायतों में गौशाला तो बन दी लेकिन। जहां से पशुओं का इलाज करना है। वो अस्पताल बदहाल है। आपके अपने अखबार हिंदुस्तान ने पड़ताल की तो सच सामने आई। विकासखंड तेजवापुर के ग्राम पंचायत खैरा बाजार के नकदिलपुर गांव में स्थित खैरा बाजार राजकीय पशु चिकित्सालय चल रहा है। जो एक दम जर्जर हो चुका है। इसी भवन में बैठकर चिकित्सक पशुओं का इलाज करते हैं। जर्जर भवनों की छतों में सरिया दिख रही है। प्लास्टर टूटकर गिर रहा है। बारिश होने पर कमरों में पानी टपकते रहते हैं।
जिससे कमरों में रखी दवाएं भी खराब हो जा रही है। आवास का भवन भी जर्जर है। परिसर में बाउंड्री वाल टूटी पड़ी है। परिसर में टीनशेट भी टूटा पड़ा है। दरवाजे भी टूटे पड़े हैं। शुद्ध पेयजल व शौचालय की व्यवस्था भी नहीं है। जान जोखिम में डालकर चिकित्सक इलाज करता है। दरअसल खैरा बाजार पशु चिकित्सालय के अंतर्गत तीन गौशाला है। जिसमें टेंडवासिसटीपुर में 119 पशु,बैरिया में 96 व भिरवा वृहद में 442 पशु रहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।