सड़क पर खड़ा होकर हर्ष फायरिंग करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
मोदीनगर के गांव तिबड़ा में मेन रास्ते पर पिस्टल से हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस ने आरोपी हर्ष कुमार उर्फ हनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने...

मोदीनगर,संवाददाता। थानाक्षेत्र के गांव तिबड़ा में मेन रास्ते पर पिस्टल से हवाई फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की तो पता चला कि गांव तिबड़ा निवासी हर्ष कुमार उर्फ हनी निवासी ब्रहमपाल ने अपना वर्चस्व कायम करने के लिए नौ मई को पौने ग्यारह बजे बीच सड़क पर खड़ा होकर हर्ष फायरिंग की थी। उन्होंने बताया कि चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार की तहरीर पर सोमवार रात को रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।