Youth Demand Action Against Illegal Meat Trade in Ghaziabad Villages मीट के अवैध कारोबार पर कार्रवाई की मांग, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsYouth Demand Action Against Illegal Meat Trade in Ghaziabad Villages

मीट के अवैध कारोबार पर कार्रवाई की मांग

गाजियाबाद के मसूरी और वेव सिटी थानाक्षेत्र के गांवों के युवाओं ने मीट के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने थानाप्रभारी को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो वे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 13 May 2025 09:19 PM
share Share
Follow Us on
मीट के अवैध कारोबार पर कार्रवाई की मांग

गाजियाबाद। मसूरी और वेव सिटी थानाक्षेत्र के गई गांवों के लोगों ने दोनों थानाक्षेत्रों में बड़े पैमाने पर मीट का अवैध कारोबार चलने का आरोप लगाया है। युवाओं ने मंगलवार को मसूरी और वेव सिटी थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की। कार्रवाई न होने पर युवाओं ने डासना दंवी मंदिर के नेतृत्व में आंदोलन की चेतावनी दी। मंगलवार को इकला सादतपुर, रघुनाथपुर, पूठी और इनायतपुर गांव के युवकों ने मसूरी और वेव सिटी थाने के प्रभारियों को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों थानाक्षेत्र में मीट का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है।

जिस पर अंकुश लगाने की जरूरत है। युवकों ने कहा कि कार्रवाई न होने पर वह आंदोलन पर मजबूर होंगे। ज्ञापन देने वालों में केदार यादव, संदीप गुर्जर, अंकित यादव, मोहित गुर्जर, विपिन यादव, जितेंद्र गुर्जर, भोलू यादव, कुलदीप नागर, भारत यादव, कुलदीप गुर्जर, अंकित यादव, तुषार गुर्जर, मनीष यादव, शेखर गुर्जर, देव शर्मा, राहुल यादव, बीनू पंडित, गोविंद गुर्जर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।