Devotees Flock to Hanuman Temples in Prayagraj on First Big Tuesday of Jyeshtha Month आस्था और उल्लास की कतार, बजरंगबली की जयकार, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsDevotees Flock to Hanuman Temples in Prayagraj on First Big Tuesday of Jyeshtha Month

आस्था और उल्लास की कतार, बजरंगबली की जयकार

Prayagraj News - प्रयागराज में ज्येष्ठ मास के पहले बड़े मंगल पर भक्तों की भारी भीड़ हनुमान मंदिरों में देखने को मिली। भक्तों ने हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया। बड़े हनुमान मंदिर में महंत बलवीर गिरि ने महाआरती...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 13 May 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
आस्था और उल्लास की कतार, बजरंगबली की जयकार

प्रयागराज, संवाददाता। ज्येष्ठ मास के पहले बड़े मंगल पर शहर के हनुमान मंदिर भक्तों की आस्था से सराबोर रहे। बंधवा स्थित बड़े हनुमान मंदिर, दारागंज के संकटमोचन हनुमान मंदिर व सिविल लाइंस स्थित हनुमत निकेतन सहित अन्य मंदिरों में सुबह से ही आस्था और उल्लास के बीच भक्तों की कतार लगी, जय श्रीराम, जय-जय हनुमान के जयकारों से मंदिरों के परिसर गूंजते रहे तो हनुमानजी की कृपा पाने के लिए हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ करने के लिए दिनभर भक्तों का समूह पहुंचता हुआ दिखाई दिया। बड़े हनुमान मंदिर में महंत बलवीर गिरि ने हनुमानजी की महाआरती उतारी, रुद्राक्ष की मालाओं से भव्य शृंगार किया गया तो फूलों से सुसज्जित परिसर देर रात तक भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा।

यहां सुबह हो या शाम हनुमानजी का दर्शन-पूजन करने के लिए किला तक भक्तों की कतार दिखाई दी। परिसर में दीपदान किए गए, ऐसा ही नजारा संकटमोचन हनुमान मंदिर में दिखा। तुलसी की माला, लड्डू व दीपदान करने को हर कोई उत्सुक रहा। हनुमत निकेतन में भोर से लेकर सुबह दस बजे तक मुख्य द्वार तक भक्तों की कतार लगी थी। दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक कपाट बंद था। शाम पांच बजे तुलसी की मालाओं से हनुमानजी का भव्य शृंगार व आरती के बाद द्वार खोला गया। उसके बाद देर रात तक भक्तों के पहुंचने का सिलसिला अनवरत चलता रहा। इसी तरह अन्य मंदिरों में सुंदरकांड के पाठ के आयोजन के दौरान हनुमानजी का आशीर्वाद लेने के लिए भीड़ उमड़ती रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।