Major Road Accident in Piparwar Passenger Bus Collides with Car Local Anger over Speeding बस-कार में टक्कर, दो सीसीएल कर्मी बाल-बाल बचे , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsMajor Road Accident in Piparwar Passenger Bus Collides with Car Local Anger over Speeding

बस-कार में टक्कर, दो सीसीएल कर्मी बाल-बाल बचे

पिपरवार के बिलारी चौक पर मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब सिंहवाहिनी यात्री बस ने एक कार में टक्कर मारी। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन कार में सवार दोनों सीसीएल कर्मचारी सुरक्षित रहे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 13 May 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
बस-कार में टक्कर, दो सीसीएल कर्मी बाल-बाल बचे

पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बिलारी चौक पर मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। सिंहवाहिनी यात्री बस ने एक कार में जोरदार टक्कर मार दी। यह घटना दिन के लगभग 11 बजे की है। दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गनीमत रही कि कार में सवार दोनों सीसीएल कर्मचारी जय जगन्नाथ सिंह और अजय कुमार सिंह बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पिपरवार पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

साथ ही सड़क पर लगे जाम और भीड़ को हटाकर यातायात को सामान्य किया। जाम करीब आधे घंटे तक लगा रहा, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दुर्घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। उनका कहना है कि बिलारी चौक पर आए दिन वाहन तेज रफ्तार में चलते हैं, जिससे दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। उन्होंने प्रशासन से यहां ट्रैफिक नियंत्रण और गति सीमा लागू करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।