young man ran away with a gold chain from a jewellery shop incident captured on CCTV 5 सेकंड में लगा लाखों का चूना, ज्वेलरी शॉप से सोने की चेन लेकर भागा युवक, CCTV में कैद हुई वारदात, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsyoung man ran away with a gold chain from a jewellery shop incident captured on CCTV

5 सेकंड में लगा लाखों का चूना, ज्वेलरी शॉप से सोने की चेन लेकर भागा युवक, CCTV में कैद हुई वारदात

बस्ती के सर्राफा बाजार की ज्वेलरी की दुकान से एक उचक्का सोने की चेन लेकर भाग गया। ज्वेलरी शॉप मालिक के अनुसार चेन की कीमत लगभग एक लाख रुपये है। वहीं, युवक का ये कारनाम दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

Pawan Kumar Sharma बस्तीTue, 13 May 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
5 सेकंड में लगा लाखों का चूना, ज्वेलरी शॉप से सोने की चेन लेकर भागा युवक, CCTV में कैद हुई वारदात

यूपी के बस्ती से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां सर्राफा बाजार की ज्वेलरी की दुकान से एक उचक्का सोने की चेन लेकर भाग गया। ज्वेलरी शॉप मालिक के अनुसार चेन की कीमत लगभग एक लाख रुपये है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से सर्राफा कारोबारियों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुरानी बस्ती पुलिस छानबीन कर रही है। दुकान के अंदर व अन्य दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी के फुटेज की मदद से पुलिस उचक्के तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

ये मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के मंगल बाजार स्थित सर्राफा मार्केट का है। स्थानीय लोगों के अनुसार एक युवक मंगल बाजार में सर्राफा की कई दुकानों पर बारी-बारी से गया और वहां पर सोने की चेन व पायल दिखाने को कहा। अंत में वह बिंदेश्वरी प्रसाद जगदम्बा प्रसाद की दुकान पर पहुंचा। वहां पर सर्राफा कारोबारी जगदम्बा प्रसाद अकेले बैठे हुए थे। बुजुर्ग कारोबारी से युवक ने सोने की चेन दिखाने को कहा। अंत में उसने एक चेन को पसंद किया, जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये थी। युवक ने जगदम्बा प्रसाद से कहा कि वह कार्ड से पेमेंट करेगा।

ये भी पढ़ें:सीजफायर पर भड़के रामजीलाल सुमन, बोले- मोदी ने अमेरिका के दबाव में लिया फैसला
ये भी पढ़ें:यूपी में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का मनेगा जश्न, योगी सरकार निकालेगी तिरंगा यात्रा

जगदम्बा प्रसाद काउंटर में नीचे रखी पेमेंट वाली कार्ड मशीन निकालने के लिए जैसे ही झुके, वह युवक मौका पाकर तेजी के साथ चेन लेकर दुकान से बाहर निकल गया। जगदम्बा प्रसाद पहले कुछ समझ नहीं सके और वह कुछ देर तक दरवाजे की तरफ देखते रहे। जब युवक दिखाई नहीं दिया तो उन्हें यह समझते देर नहीं लगी कि उनके साथ धोखा हो गया है। दुकान से बाहर निकल कर उन्होंने अगल-बगल वालों को घटना की जानकारी दी। लोग जब तक वहां जमा हुए वह युवक पैदल ही वहां से भाग गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक यहां से निकल कर राजा मैदान की ओर गया है। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है। फुटेज में आई युवक की तस्वीर की पहचान कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें:मस्जिद को खुद ही तोड़ने लगे मुस्लिम समुदाय के लोग, पट्टे की जमीन पर बना था
ये भी पढ़ें:हवा भी मुड़कर चलते हैं, मेरा नाम…पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष की पिटाई, वीडियो वायरल