छात्र संगठनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
Prayagraj News - प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र अनुराग चौहान पर जानलेवा हमले के खिलाफ छात्रों ने एसीपी को ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कठोर धाराएं बढ़ाने...

प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के केपीयूसी छात्रावास के अंत:वासी अनुराग चौहान पर सोमवार शाम को हुए जानलेवा हमले के विरोध में छात्रों ने एसीपी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमे में सुसंगत धाराएं बढ़ाने की मांग की। छात्र नेता अजय पांडेय 'बागी' ने कहा कि आरोपियों की आपराधिक प्रवृत्ति की छवि रही है। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो छात्र मजबूर होकर उग्र आंदोलन करेंगे। छात्र नेता आयुष प्रियदर्शी ने मांग की कि मेडिकल जांच के आधार पर कठोर धाराएं लगाकर पुलिस विधिक कार्रवाई करे। छात्र सौरभ व अनुराग ने कहा कि धारदार हथियार से हमला निंदनीय है और दोषियों को जेल भेजकर ही न्याय संभव है।
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पांडेय स्वरूप रानी अस्पताल पहुंचे और घायल छात्र अनुराग चौहान से मिलकर न्याय की लड़ाई में हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। एबीवीपी ने भी आंदोलन की चेतावनी दी है। एबीवीपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिनव मिश्र ने कहा कि केपीयूसी छात्रावास के बाहर दुकान लगाने वाले एक दुकानदार और दो अज्ञात युवकों ने हमला किया। घटना को 24 घंटे से अधिक बीतने के बाद भी न तो किसी आरोपी की गिरफ्तारी हुई है और न ही गंभीर चोट के अनुरूप मुकदमे में उचित धाराएं जोड़ी गई हैं। ऐसे में कार्रवाई नहीं हुई छात्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।