Tax Department Seizes Tractor-Trailer Loaded with Cement for Lack of Documentation ट्रैक्टर- ट्राली पर लदी दो सौ बोरी सीमेंट जब्त, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsTax Department Seizes Tractor-Trailer Loaded with Cement for Lack of Documentation

ट्रैक्टर- ट्राली पर लदी दो सौ बोरी सीमेंट जब्त

Ghazipur News - सोमवार को ताड़ीघाट-बारा नेशनल हाईवे पर वाणिज्य कर विभाग ने व्यापारियों के खिलाफ एक अभियान चलाया। इस दौरान 200 बोरी सीमेंट लदे ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त किया गया। वाहन के कागजात सही नहीं पाए गए, जिसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरTue, 13 May 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर- ट्राली पर लदी दो सौ बोरी सीमेंट जब्त

रेवतीपुर हिन्दुस्तान संवाद। सुहवल थाना क्षेत्र के ताड़ीघाट-बारा नेशनल हाईवे पर सोमवार को वाणिज्य कर विभाग की असिस्टेंट कमीश्नर प्रतिमा राय के नेतृत्व में राज्य कर अधिकार सचल दल ने व्यापारियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया। इसी दौरान 200 बोरी सीमेंट लदे ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त किया। कागजात नहीं सही होने पर वाहन को सीज कर दिया। बरामद सीमेंट की कीमत करीब 80 हजार बताई जा रही है। सीमेंट को बिहार ले जाने की तैयारी थी। वाणिज्य कर विभाग की असिस्टेंट कमीश्नर टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ ताड़ीघाट-बारा नेशनल हाईवे पर चेकिंग कर रही थीं। जैसे ही इसकी जानकारी वाहनों को हुई वह सड़क के किनारे वाहनों को लगाकर भाग खड़े हुए ।

बिहार जाने वाले वाहन इनमें ज्यादातर थे। इसी दौरान 200 बोरी सीमेंट लदे ट्रैक्टर-ट्राली आते हुए दिखाई दी। वाहन को रोकर जब कागजात चेक किया गया तो कोई सही कागजात नहीं मिला। इस पर वाहन को सीज कर दिया। थाने में लाकर खड़ा कर दिया। बरामद सीमेंट की कीमत करीब 80 हजार बताई जा रही है। कमीश्नरने चेताया कि अगर टैक्स की चोरी करते हुए पाया गया तो किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।