Delhi govt directs for survey to ascertain number of old age pension disbursals दिल्ली में ओल्ड एज पेंशन लेने वालों के घर-घर जाकर होगा सर्वे, रेखा गुप्ता सरकार ने दिए निर्देश, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsDelhi govt directs for survey to ascertain number of old age pension disbursals

दिल्ली में ओल्ड एज पेंशन लेने वालों के घर-घर जाकर होगा सर्वे, रेखा गुप्ता सरकार ने दिए निर्देश

दिल्ली सरकार वृद्धावस्था पेंशन लेने वालों का सर्वे कराएगी। सरकार को योजना के तहत लाभार्थियों की पात्रता के संबंध में शिकायतें मिल रही थीं। इसके कारण सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन वितरण की संख्या का पता लगाने के लिए सर्वे कराने का निर्देश दिया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। पीटीआईTue, 13 May 2025 11:50 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में ओल्ड एज पेंशन लेने वालों के घर-घर जाकर होगा सर्वे, रेखा गुप्ता सरकार ने दिए निर्देश

दिल्ली सरकार वृद्धावस्था पेंशन लेने वाले लाभार्थियों का सर्वे कराएगी। दरअसल, दिल्ली सरकार को योजना के तहत लाभार्थियों की पात्रता के संबंध में शिकायतें मिल रही थीं। इसके कारण सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन वितरण की संख्या का पता लगाने के लिए सर्वे कराने का निर्देश दिया है।

अधिकारियों ने सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि समाज कल्याण विभाग जल्द ही वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों के डिटेल की जांच करने के लिए घर-घर जाकर सर्वे करेगा।

दिल्ली सरकार राजधानी में 60 साल और उससे अधिक उम्र के 4.5 लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को मासिक पेंशन प्रदान करती है। 60-69 वर्ष की आयु के लोगों को 2000 रुपये वृद्धावस्था पेंशन के तौर मिलते हैं, जबकि 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को 2500 रुपये प्रति माह मिलते हैं।

बता दें कि, सरकार द्वारा यह निर्णय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 'संकटग्रस्त महिलाओं' योजना के लाभार्थियों की पात्रता का पता लगाने के लिए किए गए ऐसे ही सर्वे के तुरंत बाद लिया गया है। इस सर्वे में यह पाया गया कि योजना के तहत 25,000 से अधिक अपात्र लाभार्थी हैं, जो 2500 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता प्राप्त कर रहे थे।

दिल्ली चुनाव से पहले जोड़ी गई थीं 80 हजार नई पेंशन

बता दें कि, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पूर्व की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषाणा से पहले 80,000 नई वृद्धावस्था पेंशन खोली गई थीं। केजरीवाल ने बताया था कि 80 हजार नई पेंशन जोड़े जाने के बाद दिल्ली में इसके लाभार्थियों की कुल संख्या बढ़कर करीब 5 लाख 30 हजार हो गई है। इससे पहले दिल्ली में साढ़े 4 लाख लोगों को वृद्धावस्था पेंशन मिलती थी। कई साल तक नई पेंशन नहीं जोड़े जाने के चलते बड़ी संख्या में बुजुर्ग इसकी मांग कर रहे थे।