Rekha Sarkar will distribute ORS packets at major bus stations to protect from heat कश्मीरी गेट, आनंद विहार जैसे बस अड्डों पर बांटे जाएंगे खास पैकेट, गर्मी से बचाने का ये है प्लान, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsRekha Sarkar will distribute ORS packets at major bus stations to protect from heat

कश्मीरी गेट, आनंद विहार जैसे बस अड्डों पर बांटे जाएंगे खास पैकेट, गर्मी से बचाने का ये है प्लान

दिल्ली की रेखा सरकार ने बढ़ती गर्मी से राहत दिलाने के लिए खास इंतजाम किया है। सरकार ने यात्रियों और बस से जुड़े कर्मियों की सुरक्षा के लिए दिल्ली के प्रमुख अंतरराज्यीय बस अड्डों पर खास पैकेट बांटने की योजना बनाई है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 May 2025 02:58 PM
share Share
Follow Us on
कश्मीरी गेट, आनंद विहार जैसे बस अड्डों पर बांटे जाएंगे खास पैकेट, गर्मी से बचाने का ये है प्लान

देशभर में खासकर उत्तर भारत में पारा चढ़ने लगा है। लू और भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। दिल्ली की रेखा सरकार ने बढ़ती गर्मी से राहत दिलाने के लिए खास इंतजाम किया है। सरकार ने यात्रियों और बस से जुड़े कर्मियों की सुरक्षा के लिए दिल्ली के प्रमुख अंतरराज्यीय बस अड्डों पर खास पैकेट बांटने की योजना बनाई है।

दिल्ली सरकार ने बढ़ती गर्मी से यात्रियों को राहत देने के लिए कश्मीरी गेट, आनंद विहार और सराय काले खां जैसे प्रमुख अंतरराज्यीय बस अड्डों (आईएसबीटी) पर यात्रियों को ओआरएस के पैकेट बांटने की योजना बनाई है। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली परिवहन अवसंरचना विकास निगम (डीटीआईडीसी) ने गर्मी से जुड़ी बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए पर्चे छपवाने का टेंडर भी जारी किया है।

डीटीआईडीसी ने यात्रियों, बस कंडक्टरों और अन्य कर्मचारियों के बीमार पड़ने की स्थिति में उनके लिए 5,000 ओआरएस पैकेट खरीदने की भी योजना बनाई है। अधिकारी ने कहा कि ये उपाय ‘दिल्ली हीट एक्शन प्लान-2025’ का हिस्सा हैं। तीनों आईएसबीटी पर लोगों के लिए पीने के पानी की सुविधा और यात्रियों के लिए छायादार इलाके बनाने की भी योजना है। ऐसा उन हिस्सों के लिए किया जाएगा, जहां रोजाना बड़ी संख्या में यात्री आते हैं।

ये भी पढ़ें:ये भारत का अपमान...; मोदी जी आप कहां छिपे हैं? जवाब दीजिए- आप सांसद संजय सिंह
ये भी पढ़ें:भारत ने 200 KM अंदर तक किया हमला; वीरेंद्र सचदेवा ने गिनाए पाकिस्तानी ठिकाने

पिछले महीने एक बैठक के दौरान दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने 'जल दूतों' की तैनाती पर जोर दिया था। जल दूत ऐसे कर्मचारी होंगे जिन्हें ट्रेन्ड होंगे और शहर भर में बस, लाइनों और आश्रयों में शुद्ध पेयजल बाटेंगे। कश्मीरी गेट आईएसबीटी 1,600 से अधिक बसों को सेवा प्रदान करता है, जिसमें अंतर-राज्यीय बसें, डीटीसी और क्लस्टर बसें और लगभग सौ अखिल भारतीय पर्यटक परमिट बसें शामिल हैं। इस बीच, आनंद विहार आईएसबीटी लगभग 870 बसों को सेवा प्रदान करता है जबकि सराय काले खां लगभग 240 बसों को सेवा प्रदान करता है।