इंटरसिटी के एसी कोच के पैनल में लगी आग
Varanasi News - वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस के एसी चेयरकार के पैनल में मंगलवार शाम धुआं उठने से हड़कंप मच गया। रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत आग बुझाई। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई गई। ट्रेन अपने...

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 10 पर खड़ी वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस के एसी चेयरकार के पैनल में मंगलवार शाम धुआं उठा। सायरन बजते ही तुरंत मैकेनिकल विभाग, विद्युत, रेलवे सुरक्षा बल समेत अन्य विभागों के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पानी तथा अग्निशामक उपकरणों से आग बुझाई। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी। वाराणसी से भदोही, जंघई, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ होकर लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-24203) प्लेटफार्म संख्या-10 पर खड़ी थी। ट्रेन की रवानगी का समय शाम 5.50 बजे है। शाम लगभग चार बजे मैकेनिकल विभाग के कर्मचारी कोचों के दरवाजे खोल रहे थे।
इसी दौरान अचानक सी-1 कोच के एसी पैनल से धुआं उठा और कोच में लगा सायरन बजने लगा। इसपर मैकेनिकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में विद्युत विभाग सहायक अभियंता एके पासवान अन्य कर्मचारियों और आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप कुमार यादव के साथ मौके पर पहुंचे। कर्मचारियों ने एसी का सप्लाई वायर काटा। इन्होंने तुरंत क्विक वाटरिंग सिस्टम से पाइप जोड़कर पैनल पर पानी डाला। साथ ही अग्निशामक उपकरणों से आग पर 10 मिनट में काबू लिया। हालांकि घटना का ट्रेन के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा। गाड़ी अपने तय समय से रवाना हुई। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक गर्मी के मौसम में प्रेशर बढ़ने से पैनल में आग लगने की आशंका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।