सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शौर्य रघुवंशी और यतिका अरोड़ा बने जिला टॉपर
Muzaffar-nagar News - सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शौर्य रघुवंशी और यतिका अरोड़ा बने जिला टॉपर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी हुए। दोनों ही कक्षा में जनपद टापर 99.4 प्रतिशत अंकों के साथ घोषित हुए। इंटरमीडिएट में लालूखेडी स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के शौर्य रघुवंशी ने जिला टाप किया। वहीं हाईस्कूल में एसडी पब्लिक स्कूल की यतिका अरोरा ने जनपद टापर की सूची में अपना नाम हांसिल किया। परीक्षा परिणाम जारी होते ही परीक्षार्थी और अभिभावकों की सांसे काफी देर तक परिणाम के अंतिम इंतजार में अटकी रही। सीबीएसई परीक्षा के 10वीं और 12वीं के परिणाम मगलवार को अचानक जारी हुए। दोपहर करीब 12 बजे 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी हुआ, जिसके बाद बोर्ड परीक्षार्थियों सहित स्कूलों व अभिभावकों में हलचल मच गई।
इसके बाद करीब दो बजे तक स्कूलों में 12वीं के परीक्षा परिणाम निकाले। इसी दौरान 10वीं कक्षा का भी परिणाम जारी हो गया, जिससे शाम पांच बजे तक स्कूल ने व्यक्तिगत निकालकर छात्रों की सूची बनाई। मुजफ्फरनगर जनपद में 12वीं कक्षा टाप करने वाला छात्र ग्रामीण अंचल से सामने आया। लालूखेडी स्थित ज्ञानद्वीप पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले गांव मुकंदपुर निवासी शौर्य रघुवंशी ने 99.4 प्रतिशत अंकों के साथ जिले का टाप कर इतिहास रच दिया। वहीं जिले में दूसरे स्थान पर एसडी पब्लिक स्कूल के छात्रा उत्तरा मलिक रही, जिन्होंने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। जनपद में तीसरे स्थान पर 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली शारदेन स्कूल की छात्रा आन्या कुमार रही। इसके साथ ही हाईस्कूल के परीक्षा परिणामों में जिले को टाप करने वाली एसडी पब्लिक स्कूल की छात्रा यतिका अरोरा रही, जिन्होंने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल के साथ जिले का नाम रोशन किया। दूसरे स्थान पर एमजी पब्लिक स्कूल के आरव शर्मा रहे, जिन्होंने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। जिले में तीसरे स्थान पर 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले तीन छात्र-छात्राएं संयुक्त अंकों के साथ रहे, जिसमें हाली एंजेल्स कांवेंट स्कूल की छात्रा अवनी श्रेयांस पुत्री सतीश पाल, एमजी पब्लिक स्कूल के छात्र अनंत जैन और एसडी पब्लिक स्कूल के मनसा अरोरा रही। जनपद में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में टाप थ्री सूची में शामिल छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से सम्मान हुआ। इसके अलावा विद्यालयों मेधावियों को सम्मानित कर खुशियां मनाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।