आयुष दवाओं की जल्द होगी खरीद
Moradabad News - जिले के सरकारी अस्पतालों में चार साल के बाद मरीजों को आयुष दवाएं मिलने की उम्मीद जगी है। एनएचएम के तहत बजट की कमी से दवाओं की खरीद नहीं हो रही थी। अब टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद दवाओं का ऑर्डर...

जिले के सरकारी अस्पतालों में चार साल के बाद मरीजों को आयुष दवाएं मिलने की उम्मीद जगी है। एनएचएम के अंतर्गत बजट नहीं मिलने के चलते दवाओं की खरीद चार साल से नहीं हो रही पा रही थी। जिला अस्पताल में सीएमएसडी के प्रभारी चीफ फार्मासिस्ट संदीप बडोला ने बताया कि लंबी जद्दोजहद और मशक्कत के बाद टेंडरिंग की प्रक्रिया पूरी हुई, जिसके बाद दवाओं की खरीद का ऑर्डर जारी कर दिया गया है। अगले कुछ दिनों में दवाओं की उपलब्धता हो जाने की उम्मीद है। पिछले दिनों टेंडरिंग प्रक्रिया में सिर्फ एक ही एजेंसी का प्रपोजल आने के बाद इसे नए सिरे से कराया गया।
इसमें भी एक ही एजेंसी सामने आई। संदीप बडोला ने बताया कि डीएम की अनुमति प्राप्त होने के बाद दवाओं की खरीद का ऑर्डर जारी कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।