10 करोड़ का लोन देने के बदले एक करोड़ 62 लाख हड़पे
Lucknow News - - सैलून संचालिका ने ठाकुरगंज कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा लखनऊ, संवाददाता ठाकुरगंज कोतवाली में

ठाकुरगंज कोतवाली में सैलून संचालिका ने लोन दिलाने का झांसा देकर एक करोड़ 62 लाख रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपितों ने दस करोड़ का लोन पास करने का भरोसा दिया था। ऑनलाइन सर्च करने पर आई थी कॉल बालागंज मरी माता मंदिर निवासी इशरत खां मेकअप आर्टिस्ट हैं। वह सैलून भी चलाती हैं। पीड़िता के मुताबिक नवंबर 2023 में व्यापार बढ़ाने के लिए ऑनलाइन बैंक बाजार की साइट सर्च की थी। इसके बाद ही इशरत के पास कॉल आई। फोन करने वाली काजल पोरवाल ने एसबीआई लोन सेक्शन से होने का दावा किया। आरोपित ने इशरत से उसके दस्तावेज मांगे।
जिसमें आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, बिजनेस की डिटेल और पैन कार्ड लिया गया। काजल के बाद लेखाश्री नाम की महिला ने फोन किया। आरोपित ने बताया कि वह काजल की सीनियर है। इशरत को बताया गया कि उनकी प्रोफाइल जांच ली गई है। करीब दस करोड़ रुपये तक का लोन मिल जाएगा। स्टॉम्प ड्यूटी तो कभी प्रोजेक्ट रिपोर्ट के नाम पर लिए रुपये इशरत के मुताबिक लोन पास करने की औपचारिकता शुरू होने के बाद समय-समय पर उसे कॉल कर रुपये जमा करने को कहा गया। कभी स्टॉम्प ड्यूटी तो कभी प्रोजेक्ट रिपोर्ट। आरोपितों ने लोन जारी करने से पहले कुछ गारंटी भी मांगी थी। इस तरह से जालसाजों ने एक करोड़ 48 लाख रुपये जमा कराए। इसके साथ ही करीब 14 लाख के गहने भी लिए। फिर एक एग्रीमेंट भेजा। जिसे लेकर एसबीआई लखनऊ ब्रांच पहुंचने पर धोखाधड़ी किए जाने का पता चला। पीड़िता की तहरीर पर ठाकुरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।