कारोबारी की हत्या मामले में फरार बदमाश दबोचा
आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2011 में वारदात को अंजाम दिया था

नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अगवा कर लूट के बाद कारोबारी की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा पाने के बाद फरार हुए बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दो लोगों के साथ मिलकर वर्ष-2011 में चितरंजन पार्क इलाके में वारदात को अंजाम दिया था। पैरोल मिलने के बाद 2021 से फरार चल रहा था। पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी दलीप उर्फ दलीप त्रिपाठी यूपी के प्रताप गढ़ का रहने वाला है। 16 मई, 2011 को 90 दिन की आपातकालीन पैरोल मिलने के बाद फरार चल रहा था। दलीप त्रिपाठी ने अपने दो अन्य सहयोगियों आशुतोष और दीपक के साथ मिलकर व्यवसायी का अपहरण कर लिया था।
इसके बाद नोएडा में व्यवसायी हत्या कर उसका सारा सामान और नकदी लूट ली थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। अदालत ने दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। 2021 में पैरोल मिलने के बाद फरार हो गया था। पुलिस उसपर लगातार नजर रखे हुए थी। यूपी के कानपुर स्थित नौ बस्ता में छापे मारकर आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने दोस्त और पड़ोसी के साथ रोजगार की तलाश में नोएडा आया था। शुरुआत में उसने विभिन्न निर्माण स्थलों पर केयरटेकर/सुपरवाइजर के रूप में काम किया। 2011 में उसने आयुषतोष और दीपक के साथ मिलकर सीआर पार्क निवासी विनोद कुमार गुप्ता का अपहरण कर लिया, इसके बाद उन्होंने नोएडा में लूट के बाद कारोबारी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पेरोल मिलने के बाद वह परिवार से अलग होकर एक महिला के साथ कानपुर में जाकर बस गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।