ड्रोन बनाने वाली इस कंपनी के शेयर को खरीदने की मची लूट, 40% चढ़ा भाव, भारत की है कंपनी
पिछले पांच कारोबारी दिन में यह शेयर 45% तक चढ़ गया है। हालांकि, इस साल अब तक इसमें 17% तक की गिरावट देखी गई थी।

Drone Company Share: भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज के शेयर (Ideaforge shares) में बीते दिनों लगातार तेजी थी। आज मंगलवार को इसमें बंपर तेजी है। आज आइडियाफोर्ज शेयर में 6% तक की तेजी है और यह शेयर आज 519.35 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। इससे पहले इसका पिछला बंद प्राइस 491.40 रुपये है। पिछले पांच कारोबारी दिन में यह शेयर 45% तक चढ़ गया है। हालांकि, इस साल अब तक इसमें 17% तक की गिरावट देखी गई थी।
शेयरों में तेजी की वजह
बता दें कि बीते बुधवार को जब भारत ने कश्मीर में हुए घातक हमले के जवाब में पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया था, तब से इस शेयर में लगातार उछाल आया है। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। सीमा पर यह संघर्ष दोनों देशों के बीच करीब तीन दशकों में सबसे गंभीर टकराव था, जिससे आइडियाफोर्ज सहित रक्षा-संबंधित शेयरों में तेजी आई। सोमवार को, शत्रुता में विराम की रिपोर्ट के बावजूद आइडियाफोर्ज के शेयर इंट्राडे में 7.9% की उछाल के साथ 500 रुपये पर पहुंच गए थे। संघर्ष के मद्देनजर रक्षा खर्च और निगरानी तकनीक पर व्यापक बाजार दांव से रैली को बल मिला।
कंपनी का कारोबार
आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी मानवरहित विमान प्रणाली (यूएएस) का एक अग्रणी भारतीय निर्माता है, जो खनन और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में मानचित्रण, निगरानी और सुरक्षा अनुप्रयोगों के लिए यूएवी प्रदान करता है। कंपनी के पास भारत में स्वदेशी यूएवी की सबसे बड़ी परिचालन तैनाती है, जिसमें कथित तौर पर हर पांच मिनट में एक आइडियाफोर्ज-निर्मित ड्रोन उड़ान भरता है।