Fire Accident in Karigai Farmer and Cattle Injured Serious Condition आग लगने से पशुपालक व गाय झुलसी, बाछी मरी, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsFire Accident in Karigai Farmer and Cattle Injured Serious Condition

आग लगने से पशुपालक व गाय झुलसी, बाछी मरी

बेलांव थाना क्षेत्र के करिगाईं में सोमवार रात एक फूंसनुमा घर में आग लग गई। पशुपालक ललन बैठा गंभीर रूप से झुलस गए जबकि उनकी गाय झुलस गई और एक बाछी मर गई। ललन को प्राथमिक उपचार के बाद बनारस के बीएचयू...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआTue, 13 May 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
आग लगने से पशुपालक व गाय झुलसी, बाछी मरी

बेलांव थाना क्षेत्र के करिगाईं में फूंसनुमा घर में रात में लगी आग गंभीर रूप से झुलसे पशुपालक का बनारस में कराया जा रहा इलाज (पेज तीन) रामपुर, एक संवाददाता। बेलांव थाना क्षेत्र करिगाई गांव में सोमवार की रात एक फूंसनुमा घर में आग लग गई, जिससे पशुपालक व उसकी गाय झुलस गई, जबकि एक बाछी मर गई। गंभीर रूप से झुलसे पशुपालक करिगाई निवासी ललन बैठा का प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सक द्वारा रेफर कर दिया गया। परिजन उसे लेकर बनारस के बीएचयू चले गए, जहां उसे भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

ग्रामीण प्रमोद सिंह व धर्मराज सिंह ने बताया कि पशुपालक ललन बैठा अपने घर से चंद दूरी पर खाट पर सोया था। रात में करीब 12:30 बजे आग की तेज लपट से उसकी नींद खुली तो उसने शोर मचाते हुए अंदर में बंधी गाय-बछिया को बचाने व आग बुझाने चला गया। मवेशियों को बचाने में वह गंभीर रूप से झुलस गया। उसकी आवाज सुन ग्रामीण पहुंचे। किसी तरह आग पर काबू पाया गया। ललन की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे कम से कम 50 हजार रुपए की आर्थिक क्षति हुई है। फोटो- 13 मई भभुआ- 9 कैप्शन- बेलांव थाना क्षेत्र के करिगाई में आग लगने की घटना के बाद मंगलवार की सुबह ग्रामीणों की लगी भीड़।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।