चिल्ड्रेन गार्डन स्कूल के बच्चे 10वीं व 12वीं में किए पास
(युवा पेज) उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है

(युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के चिल्ड्रेन गार्डन स्कूल के बच्चों ने 10वीं व 12वीं में बेहतर रिजल्ट दिया है, जिससे न सिर्फ उनके परिजन बल्कि विद्यालय प्रबंधन भी खुशी है। दसवीं की परीक्षा में शिवम् कुमार तिवारी 93%, दिव्या कुमारी 87.8%, कृष्ण कुमार 87.4%, आकृति राज सिंह, 87%, शिवम् कृष्ण कुमार 87%, प्रेरणा सिंह 86.2%, सौम्या चौबे 86.2%, माही कुमारी 86%, प्रीता राज 86%, विशाल कुमार गुप्ता 85.2%, ओमजी सिंह 95.2%, संदीप गुप्ता 95.3%, अनमोल आनंद 95,सूरज कुमार 94.8%, दीवायांशु कुमार जैसवाल94.2%, शशांक शेखर 93.8%, नीरज कुमार 93.6%, आर्यन सिंह 93%, अंशिका 92.8%, जिया राज 92.6%, तनु कुमारी 89.2%, वैभव पाण्डेय 87.2% अंक प्राप्त हुआ है।
जबकि 12वीं के घोषित परीक्षा परिणाम में अस्मिता शाक्य 95.2%, दिव्यांशु कुमार सिंह 85.8%, आर्यन उपाध्याय 63.8%, हर्षित वर्मा 91%, आयुष तिवारी 88.6%, शिवम केसरी 85.2%, दशरथ कुमार 82.8%, रिया मिश्रा 82.8%, मानस सिंह 82.6%, अर्णव राज 81.4%, अमित सिंह 80.4%, कौटल्या राज 80.4%, सत्यम पांडेय को 80.4% प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। विद्यालय के निदेशक राजीव सिंह ने बच्चों को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।