कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मंत्री; शिवराज सिंह की पत्नी पर भी किया था कमेंट
यह पहली बार नहीं है जब मंत्री ने इस तरह का विवादित बयान दिया हो। इसस पहले भी वह विवादित बयानों के चलते चर्चा में रह चुके हैं। कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए बयान के चलते उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान देकर मध्य प्रदेश के मंत्री विवादों में फंस गए हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने सोफिया कुरैशी को आतंकियों औऱ पाकिस्तानियों की बहन बता डाला था। उनके बयान के बाद विपक्षी दल भाजपा से उनपर ऐक्शन लिए जाने की मांग कर रहे हैं। मामला बढ़ता देख उन्होंने माफी भी मांग ली है। उन्होंने कहा, सोफिया कुरैशी को लेकर जो बयान उनके मुंह से निकल गया उसको लेकर वह 10 बार भी माफी मांगने को तैयार हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं जब विजय शाह ने इस तरह का विवादित बयान दिया हो। इससे पहले भी विवादित बयानों के चलते सुर्खियां बटोर चुके हैं।
हरसूद विधानसभा क्षेत्र से विधायक कुंवर विजय शाह मध्य प्रदेश सरकार में वन मंत्री हैं। हरसूद सीट पर लगातार उनका कब्जा बना रहा है। वह विवादों की वजह से भी चर्चा में रहते हैं। वे पहली बार 1990 में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बने। इसके बाद, उन्होंने 1993 , 1998 , 2003 , 2008 , 2013 , 2018 और 2023 में हर चुनाव हरसूद से जीता। वे शिवराज सिंह चौहान के चौथे मंत्रिमंडल में वन मंत्री थे । इससे पहले, वे तीसरे चौहान मंत्रिमंडल में स्कूली शिक्षा मंत्री रहे। प्रदेश के खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा से लगातार आठ बार जीतने वाले विधायक और प्रदेश सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह की जुबान से पहले भी अभद्र शब्द निकल चुके हैं।
2013 के विधानसभा चुनावों से पहले 14 अप्रैल को उन्होंने झाबुआ में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में ऐसा बयान दिया था। तब उन्होंने तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान की पत्नी पर डबल मीनिंग टिप्पणी की थी। इस बयान ने न केवल उनकी छवि को धूमिल किया, बल्कि पार्टी की भी किरकिरी कराई। उन्होंने भाषण के दौरान कहा था कि मैंने एक बार सीएम शिवराज सिंह चौहान की पत्नी से कहा कि भइया के साथ तो रोज जाती हो,कभी देवर के साथ भी चली जाया करो।
2013 में विजय शाह ज्यादा दिन तक कैबिनेट से बाहर नहीं रहे। करीब चार महीने बाद ही उन्हें दोबारा शिवराज कैबिनेट में शामिल कर लिया गया। इसका कारण साफ था गोंड आदिवासी समाज में उनका राजनीतिक प्रभाव। बीजेपी को डर था कि शाह को दूर करने पर आदिवासी वोट बैंक खिसक सकता है।
मंत्री ने बयान पर क्या दी सफाई
विजय शाह ने अपने विवादित बयान पर सफाई देते हुए कहा, 22 तारीख को पहलगाम में हुई घटना में जिस तरह मिलिट्री के भेष में आकर आतंकवादियों ने हमारे देश की बहन बेटियों के सुहाग उजाड़ दिए, उसको लेकर मां काफी विचलित है। पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछ कर और हमारे देश के व्यक्तियों के कपड़े उतार कर उनको गोली मारकर उनकी हत्या की गई। उसे दिन से ही मन काफी विचलित है मां काफी दुखी है। विजय शाह ने कहा, उनके परिवार में काफी सदस्य मिलिट्री में रहे। कारगिल के युद्ध में भी उनके परिवार ने काफी बढ़-चढ़ का हिस्सा लिया था। मेरे परिवार की कई सदस्य भी जंग के दौरान शहीद हो चुके हैं जिसमें कारगिल का युद्ध एक था। वही सोफिया कुरैशी को लेकर जो बयान उनके मुंह से निकल गया उसको लेकर वह 10 बार भी माफी मांगने को तैयार हैं।
क्या था मंत्री का बयान
कार्यक्रम के दौरान विजय शाह ने कहा, जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, उन कटे-पिटे लोगों को हमने उनकी बहन भेजकर उनकी ऐसी तैसी करवाई। उन्होंने कहा, आतंकियों ने हिन्दुओं को कपड़े उतारकर मारा और मोदी जी ने उन्ही की बहन को उनकी ऐसी तैसी करने उनके घर भेजा। मंत्री ने आगे कहा, मोदी जी ने उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहन को विधवा किया, तो अब तुम्हारी समाज की बहन आकर तु्म्हें नंगा करके छोड़ेगी।
रिपोर्ट- हेमंत नांगले