See power of unity Dogs overpowered guldar forced it to run away with its tail between its legs haridwar viral video एकता का बल देखिए! गुलदार पर कुत्ते भारी पड़े, दुम दबाकर भागने पर कर दिया मजबूर; VIDEO, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़See power of unity Dogs overpowered guldar forced it to run away with its tail between its legs haridwar viral video

एकता का बल देखिए! गुलदार पर कुत्ते भारी पड़े, दुम दबाकर भागने पर कर दिया मजबूर; VIDEO

हरिद्वार में गुलदार के आवारा कुत्ते पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिससे लोगों की चिंता भी बढ़ गई। लोगों का कहना है कि जंगलों को छोड़कर अब गुलदार रिहायशी इलाकों में भी आने लगा है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, हरिद्वारTue, 13 May 2025 02:53 PM
share Share
Follow Us on
एकता का बल देखिए! गुलदार पर कुत्ते भारी पड़े, दुम दबाकर भागने पर कर दिया मजबूर; VIDEO

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक बहुत ही ज्यादा रोचक वीडियो सामने आया है। गुलदार ने सड़क पर सो रहे एक डॉगी पर जानलेवा हमला कर दिया। डॉगी की चीखें सुनकर डॉगियों के झुंड ने गुलदार पर हमला कर उसे वहां से खदेड़ दिया, जिससे डॉगी की जान बच गई। सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

यह पूरी घटना सोमवार रात की है। दूसरी तरफ, कॉलोनी में गुलदार की धमक के साथ ही लोग दहशत में आ गए हैं। लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए जाएं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरिद्वार के रिहायशी इलाके भेल सेक्टर-4 में गुलदार दिखाई दिया।

सोमवार देर रात को घर के बाहर सो रहे एक आवारा डॉगी पर गुलदार ने जानलेवा हमला कर दिया। डॉगी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के अन्य कुत्ते भी एकत्रित हो गए। कुत्तों ने गुलदार पर हमला कर दिया। कुछ मिनटों के संघर्ष के बाद हमलावर गुलदार दुम दबाकर वहां से भाग खड़ा हुआ, जिससे सड़क पर सो रहे आवारा कुत्ते की जान बच गई।

गुलदार के आवारा कुत्ते पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिससे लोगों की चिंता भी बढ़ गई। लोगों का कहना है कि जंगलों को छोड़कर अब गुलदार रिहायशी इलाकों में भी आने लगा है, जिसकी वजह से लोगों में डर का माहौल बन रहा है। लोगों को अपनी और पालतू जानवरों की सुरक्षा की चिंता सताने लगी है।

लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि गुलदार को पकड़ने के लिए व्यापक इंतजाम किए जाएं। गुलदार के संभावित इलाकों में पिंजरे लगाकर उसे जल्द से जल्द पकड़ा जाए। विदित हो कि हरिद्वार के भेल सेक्टर सहित आसपास के इलाकों में कई बार हाथी सहित अन्य जंगली जानवरों को देखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।